शाहजहांपुर: सराफा व्यापारी की दुकान से सोने का हार और चेन चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शाहजहांपुर: सराफा व्यापारी की दुकान से सोने का हार और चेन चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार: तिलहर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी की दुकान पर खरीदारी के बहाने आईं दो महिलाएं और एक युवक सोने का हार और चेन चोरी कर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहल्ला कुवरगंज निवासी अमन गुप्ता की मौजमपुर बाजार में विजय ज्वैलर्स नाम से सराफा की दुकान है। रविवार शाम करीब पांच बजे दो महिलाएं और एक युवक दुकान पर पहुंचे। महिलाओं ने व्यापारी से कहा कि शादी में देने के लिए सोने का हार और चेन खरीदना है। व्यापारी ने उनके सामने कई डिजाइनों के जेवर रख दिए।

जेवर देखने के दौरान महिलाओं ने कहा कि उन्हें और अच्छे डिजाइन दिखाए जाएं। जैसे ही व्यापारी अलमारी से अन्य जेवर निकालने लगा, दोनों महिलाओं ने पहले से रखे जेवरों में से एक हार और चेन चुपचाप अपने पास रख लिए। इसके बाद महिलाओं और युवक ने कहा कि वे बाद में आकर खरीदारी करेंगे और वहां से चले गए।

बाद में जब व्यापारी ने गहनों की जांच की, तो एक हार और चेन गायब मिला। चोरी का एहसास होते ही उसने आसपास तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: मेडिकल स्टोर संचालक पर तेजाब से हमला, चेहरा झुलसा...CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

ताजा समाचार

विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने भारत में 180 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें वजह
लखनऊः माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर भड़का शिक्षक संघ, 25 मार्च तक भुगतान करने की दी चेतावनी
बेगूसराय: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चार बारातियों की मौत, पांच घायल
बहराइच: इंजेक्शन लगाते ही गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Bareilly: कनेक्शन किया मगर मीटर संविदाकर्मी के घर रखवाए...जेई के खिलाफ कार्रवाई तय
हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं... सपा सांसद सुमन के बिगड़े बोल, हमलावार हुई भाजपा, कहा- सार्वजनिक रूप से मांगे माफी