हेलमेट लगा लीजिए, घर में इंतजार कर रहे हैं बच्चे: ट्रैफिक पुलिस ने कानपुर में चलाया जागरूकता अभियान, बांटे हेलमेट

कानपुर, अमृत विचार। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान के दौरान हेलमेट का वितरण किया। इस दौरान दो पहिया वाहन सवारों से कहा गया कि हेलमेट लगा लीजिए, घर में आपके बच्चे इंतजार कर रहे हैं। अभियान के दौरान हाईवे पर सड़क किनारे खड़े हादसों को दावत देने वाले 47 वाहनों को सीज कर दिया गया।
डीसीपी रवींद्र कुमार के निर्देश पर एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह एवं एसीपी सृष्टि सिंह की अगुवाई में विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने के साथ राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। संकल्प सेवा समिति के द्वारा लवकुश वाटिका, गंगा बैराज में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें टीआई मध्य द्वितीय जोन समीर खान ने हेलमेट वितरण करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी। टीआई दक्षिण द्वितीय ने यशोदा नगर, बाकरगंज, नौबस्ता में अभियान चलाया।
एसीपी सृष्टि सिंह ने बताया कि गलत दिशा में आने वाले 196 वाहन, तीन सवारी में 26 दो पहिया वाहन, बिना हेलमेट 14 एवं अन्य धाराओं में 542 वाहनों समेत 808 वाहनों का चालान किया गया। कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में यातायात नियम एवं संकेतकों की जानकारी दी गई। आरटीओ राकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह की अगुवाई में एआरटीओ अंबुज भास्कर, आरके वर्मा, डीके सिंह, दीपक,अजीत सिंह, कहकशां खातून ने चेकिंग अभियान चलाया।