बरेली: बुजुर्ग का शव सड़क पर रखकर हंगामा, परिजन बोले-क्या कश्मीर से जान बचाकर इसलिए भागे...

दूसरे समुदाय के पड़ोसी पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज

बरेली: बुजुर्ग का शव सड़क पर रखकर हंगामा, परिजन बोले-क्या कश्मीर से जान बचाकर इसलिए भागे...

बरेली, अमृत विचार। मॉडल टाउन चौकी क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में बुजुर्ग की मौत के मामले ने गुरुवार को सांप्रदायिक रंग ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद हिंदू संगठनों के साथ मिलकर परिजनों ने शव सड़क पर रखकर खूब हंगामा किया। स्टेडियम रोड पर हंगामे के दौरान परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। परिजनों ने सवाल खड़े किए क्या कश्मीर से इसलिए विस्थापित हुए थे कि यहां भी उनके साथ जुल्म हो। 

मृतक बुजुर्ग हरबंस लाल के बेटे हेमंत ने बताया कहा कि वह दूसरे समुदाय के जुल्म से विस्थापित होकर यहां आए थे। लेकिन यहां भी दूसरे समुदाय का पड़ोसी उनको परेशान कर रहा है। पड़ोसी आए दिन घर में मांस आदि बनाता है, उसने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि 32 घर हिंदुओं के हैं, केवल एक घर दूसरे समुदाय के व्यक्ति का है। काफी देर तक स्टेडियम रोड पर हंगामा चलता रहा।हंगामे की सूचना के बाद थाना बारादरी पुलिस और एसपी सिटी मानुष पारिक मौके पर पहुंच गए।परिजनों और हिंदू संगठनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर जाम खोला गया। हंगामे के बाद से आरोपी का पूरा परिवार घर से गायब है। प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी धनंजय पाण्डेय ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। 

इस बात पर हुआ था विवाद
दरअसल मॉडल टाउन चौकी क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में घर की चारदीवारी पर फाइबर शीट लगवाने के दौरान पड़ोसियों में विवाद हो गया था। दूसरे समुदाय के पड़ोसी ने दंपती के साथ मारपीट की। आरोप है कि धक्का देने से बुजुर्ग हरबंस लाल की मौत हो गई। बुजुर्ग के बेटे हेमंत ने पुलिस को सूचना दी थी कि पड़ोसी सगीर अहमद और उसकी पत्नी ने उनके पिता को पीटकर हत्या कर दी है। 

मांस की महक से बचने को लगा रहे थे शीट
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पड़ोसी सगीर मांस पकाते हैं। लिहाजा 79 वर्षीय हरबंस लाल अपने घर की चारदीवारी में फाइबर शीट लगवा रहे थे। फाइबर शीट में नट बोल्ट लगाने का सगीर अहमद और उसकी पत्नी विरोध करने लगे। इस बीच हाथापाई कर बुजुर्ग को धक्का दे दिया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई। वहीं पड़ोसी सगीर ने मारपीट से इन्कार किया है।