Sakat Chauth 2025: सकट चौथ व्रत कल; भगवान गणेश को ऐसे करें प्रसन्न... आर्थिक तंगी होगी दूर, मिलेगी अपार सफलता

Sakat Chauth 2025: सकट चौथ व्रत कल; भगवान गणेश को ऐसे करें प्रसन्न... आर्थिक तंगी होगी दूर, मिलेगी अपार सफलता

कानपुर, अमृत विचार। हिंदू धर्म में सकट चौथ व्रत बेहद खास है। सकट चौथ व्रत को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है। लेकिन माघ मास में आने वाली चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान गणेश और सकट माता को समर्पित है। वहीं, सकट चौथ का व्रत हर मां के लिए बेहद खास होता है।

इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि के लिए भगवान गणेश और सकट माता की पूजा करती हैं।इस व्रत को करने से बच्चों के जीवन की हर परेशानी दूर होती है।पंचांग के अनुसार, इस बार 17 जनवरी 2025 को सकट चौथ का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिष की मानें तो इस दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए आप कुछ खास उपाय कर सकते हैं। 

भगवान गणेश को इन चीजों का लगाएं भोग

सकट चौथ के दिन भगवान गणेश को सिंदूर, दूर्वा और तिलकुट का भोग जरूर लगाएं। इसके अलावा तिल से बनी मिठाई या अन्य चीजें भी अर्पित करें। इसके अलावा गणेश जी को दो सुपारी और दो इलायची चढ़ाएं। ऐसा करने से हर बाधा दूर होती है। 

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए 

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो पूजा के दौरान भगवान गणेश के सामने एक श्री यंत्र रखें और इसकी पूजा करें। इसके साथ यंत्र के साथ दो सुपारी लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में धन की कमी दूर होती है।

भगवान गणेश को अर्पित करें दूर्वा

भगवान गणेश को दूर्वा बेहद प्रिय है। इसलिए इस दिन पूजा में दूर्वा जरूर चढ़ाएं। इससे भगवान गणेश जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

सफलता पाने के लिए 

अगर आप किसी काम में सफलता चाहते हैं, तो इस दिन पूजा के समय भगवान गणेश के सामने दीपक जलाएं और मंत्रों का जाप करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और काम में सफलता मिलेगी।

सकट चौथ व्रत के दिन पूजा के दौरान इन मंत्रों का जप करना बहुत शुभ है। इन मंत्रों का जाप करने से कार्यों में आ रही रुकावटे दूर होंगी। 

ॐ गं गणपतये नमः।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

ॐ एकदन्ताय विदमहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति प्रचोदयात्।

इस साल सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी को रखा जाएगा। महिलाएं इस दिन व्रत रखकर संतान की दीर्घायु का वरदान मांगती है। इस दिन निर्जला व्रत महिलाएं रखती हैं।