रबर फैक्ट्री: भूमि वापस लेने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में वाद दर्ज करने की तैयारी तेज, रिपोर्ट भेजी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: रबड़ फैक्ट्री की सैकड़ों एकड़ जमीन वापस लेने के लिए उच्च न्यायालय मुंबई और डीआरटी (ऋण वसूली न्यायाधिकरण) में अलग से वाद दर्ज कराने की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने मुंबई के अधिवक्ताओं की ओर से मांगी कई बिंदुओं पर रिपोर्ट यूपीसीडा के क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी है।

क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा की ओर से अधिवक्ताओं को रिपोर्ट भेजी गई है। सूत्रों के अनुसार अधिवक्ताओं ने वाद दर्ज कराने से पहले केस को समझा और उन बिंदुओं पर भी रिपोर्ट तैयार कराई, जिन बिंदुओं पर अलग से वाद दर्ज कराकर भूमि राज्य सरकार को वापस दिलाने की पैरवी कर सकें। जनवरी में ही वाद दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हटाई जाएगी 100 साल पुरानी मस्जिद, सितारगंज फोरलेन प्रोजेक्ट में बनी अड़चन

संबंधित समाचार