Bareilly: तीन रेस्टोरेंट पर जुर्माना, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने सामान किया जब्त 

Bareilly: तीन रेस्टोरेंट पर जुर्माना, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने सामान किया जब्त 

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम की टीम ने शनिवार को नावल्टी चौराहे के पास से अतिक्रमण हटाया और फुटपाथ पर रखा सामान जब्त कर लिया। टीम ने तीन रेस्टोरेंट पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद और नीरज कुमार के साथ प्रवर्तन दल जब नावल्टी चौराहे पर पहुंचा तो ठेला और फड़ लगाने वाले मौके से भागने लगे। कई दुकानदार अपना सामान समेटने लगे। तीन रेस्टोरेंट का फर्नीचर सहित अन्य सामान सड़क किनारे फुटपाथ पर रखा था।

टीम ने सामान जब्त कर लिया और जुर्माना लगाया। इसके बाद टीम कुतुबखाना पुल के नीचे पहुंची और सड़क पर लगी दुकानों का सामान जब्त कर लिया। काफी देर तक टीम के मौजूद रहने के दौरान दुकानदार गलियों में चले गए। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि अभियान हर रोज चलेगा और अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर अधिक से अधिक जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 62 साल के प्रेमी की 20 साल पुरानी गर्ल फ्रेंड निकली कातिल, दूसरे बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी हत्या

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा