बदायूं : चाचा का निर्माणाधीन लिंटर देखने चढ़े भतीजे की गिरकर मौत

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव गरौलिया में हुआ हादसा, परिजनों में मचा चीत्कार

बदायूं : चाचा का निर्माणाधीन लिंटर देखने चढ़े भतीजे की गिरकर मौत

बदायूं, अमृत विचार। चाचा के घर का निर्माणाधीन लिंटर देखने ऊपर चढ़े भतीजे का पैर फिस गया। वह जमीन पर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव गरौलिया निवासी शिवचरन के घर का लिंटर डाला जा रहा था। राजमिस्त्री और मजदूर काम कर रहे थे। शिवचरन का भतीजा अनेक पाल (38) काम देखने के लिए निर्माणाधीन लिंटर पर जाकर काम देख रहा था। अचानक उनका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन अनेक पाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में चीत्कार मच गया। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें - बदायूं : मिट्टी के भराव को लेकर कहासुनी, घर पर चढ़ाई कर पीटा