Barabanki News : एग्रेसिव पैंथर्स ने जीता खिताबी मुकाबला, गोल्डन ग्लेडिएटर्स को 8 विकेट से हराकर अपने नाम की ट्रॉफी

Barabanki News : एग्रेसिव पैंथर्स ने जीता खिताबी मुकाबला, गोल्डन ग्लेडिएटर्स को 8 विकेट से हराकर अपने नाम की ट्रॉफी

बाराबंकी, अमृत विचार : शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी सिविल सर्विसेज प्लेयर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठी कर्मचारी अधिकारी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को रोमांचक समापन हुआ। फाइनल में एग्रेसिव पैंथर्स ने गोल्डन ग्लेडिएटर्स को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। दिन की शुरुआत दो सेमीफाइनल मैचों से हुई। पहले सेमीफाइनल में एग्रेसिव पैंथर्स ने आरएस 11 को 110 रनों से हराया। पैंथर्स के हर्षेद्र सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली, जिससे टीम ने 12 ओवर में 200 रन बनाए। जवाब में आरएस 11 की टीम मात्र 90 रन ही बना सकी।

क्रिकेट (3)

दूसरे सेमीफाइनल में गोल्डन ग्लेडिएटर्स ने रुथलेस स्मैशर्स को 11 रनों से हराया। गोल्डन ग्लेडिएटर्स के 78 रनों के जवाब में रुथलेस स्मैशर्स की टीम 67 रन पर ऑल आउट हो गई। वसी खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 3 रन देकर 4 विकेट झटके। फाइनल में गोल्डन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रवि कनौजिया की कप्तानी वाली एग्रेसिव पैंथर्स ने अली (60 रन) और असद फरीद की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 10 ओवर में ही मैच जीत लिया। अली ने बल्लेबाजी के अलावा 2 विकेट भी लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। धर्मेंद्र ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 13 मैच खेले गए।

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए अली को मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मिला, जबकि अशोक यादव को बेस्ट बॉलर चुना गया। रिकी भट्ट की रुथलेस स्मशर्स को सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार दिया गया। सेमीफाइनल में हैट्रिक लेने वाले मोहित सिंह को 1100 रुपए का विशेष पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मीडिया प्रभारी संदीप सिंह और संदीप पांडेय को बेहतरीन कमेंट्री के लिए तथा नफीस अली और शिवम श्रीवास्तव को निष्पक्ष अंपायरिंग के लिए सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के समापन पर यूपी सीबीसीआईडी के डीआईजी डॉ. अखिलेश कुमार निगम मुख्य आतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता शशांक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने विजेता टीम के कप्तान रवि कनौजिया और उनकी टीम को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया। समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर पी सिंह बिसेन, महामंत्री डॉ. कमल कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : जलपान के रुपये मांगने पर दरोगा ने दुकानदार को पीटा