लखीमपुर खीरी : भाकपा माले ने तहसील में किया प्रदर्शन, जन मानस की समस्याओं के निदान की मांग
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। भाकपा माले के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूर किसानों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को जनता की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर उनके शीघ्र निदान की मांग की है।
भाकपा के साथ मजदूर किसानों ने तहसील में प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने पर भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी कामरेड कृष्णा अधिकारी ने कहा कि संविधान और धर्म निरपेक्षता को छिन्न भिन्न करके साम्प्रदायिक उन्माद का मुसलमानों को निशाना बनाए रखने के लिए मोदी, योगी सरकार हर मस्जिद के नीचे मूर्ती खोजने का अभियान चला रही है। दूसरी और इस साम्प्रदायिकता की आड़ में दलितों, महिलाओं और पिछड़ों के अधिकारों पर हमला कर रही है। वह साम्प्रदायिक उन्माद पर खडे होकर दलितों, महिलाओं, पिछड़ों के प्रवक्ता और सविधान के रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान संसद के अंदर करने का साहस दिखा रही है।
किसान महासभा के जिला सहसचिव कामरेड जवशर ने कहा कि अनुसूचित गौड जाति को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। पिछड़ी जाति के रामचन्द्र मौर्या को पुलिस ने पीटकर मार डाला। बाकेगंज में पुलिस प्रताडना के कारण पूरे परिवार को आत्महत्या करने पड़ी है। महिलाओं की उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है। सुआबोझ में गरीब किसानों के जमीन पर दूसरा गरीबां का पट्टा बनाकर आपस में लड़ा रही हैं। उपाध्यक्ष कामरेड कमलेश रस्य ने कहा कि दलित पिछड़ा बाहुल्य पलिया क्षेत्र आज बाढ़ और कटान से तबाह और बर्बाद हो रहा है। सरकार भूमि सुधार को उलट रही हैं। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाकपा माले 26 जनवरी को गांवों में तिरंगा यात्रा निकलेगी।
जिला कमेटी सदस्य कामरेड विनोद भारती, रहीसुद्दीन ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए फर्जी बिजली बिल वसूली पर रोक लगाने, 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग की। सभा को हुसैन अहमद, जलील अहमद, सेतबन, रामप्रताप, ओमप्रकाश, सावित्री आदि ने संबोधित किया।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सिंगहा खुर्द में दिखी बाघिन शावकों के साथ तीसरे दिन फरदहिया पहुंची