पति सैफ पर अटैक के बाद करीना का पोस्ट आया सामने, कहा- बहुत मुश्किल दिन था
अमृत विचार, नई दिल्ली। बीती रात सैफ अली खान पर चाकू से हुये हमले के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। इन सब बातों के बीच करीना कपूर ने पोस्ट कर फैंस से गुजारिश की है, उन्होंने प्राइवेसी का ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि हमारे परिवार के लिये यह काफी चैलेजिंग दिन हैं।
बहन सबा पटौदी ने कहा: घटना से स्तब्ध हूं, लेकिन भाई पर गर्व
आभूषण डिजाइनर सबा पटौदी ने सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि वह स्तब्ध हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई पर गर्व है कि उन्होंने हमलावर से अपने परिवार की रक्षा की। बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात ढाई बजे बांद्रा स्थित सतगुरु शरण इमारत में उनके अपार्टमेंट में एक हमलावर ने चाकू से कई वार किए, जिसमें वह घायल हो गए। हालांकि, सर्जरी के बाद सैफ (54) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 : गंगा पंडाल में शंकर महादेवन ने "चलो कुंभ चले" गीत से मचाई धूम