Barabanki News : जलपान के रुपये मांगने पर दरोगा ने दुकानदार को पीटा
थाने लाकर किया चालान, पीड़ित मां ने एसपी से की शिकायत
बाराबंकी, अमृत विचार : हल्का दरोगा से जलपान के रुपये मांगना होटल मालिक को भारी पड़ गया। दरोगा सड़क पर दुकान लगाने का आरोप लगाकर दुकानदार पर थाने उठा ले गया।जहां पर उसकी जमकर पिटाई की तथा बाद में शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित दुकानदार की मां ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है।
घु़ंघटेर कस्बा निवासी किरन गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि घुंघटेर चौराहे पर उसकी मिठाई की दुकान है। थाने में तैनात एक दरोगा अक्सर उसकी दुकान पर आकर जलपान करते थे। कुछ दिन पूर्व उसके पुत्र ने जलपान के रुपए मांगे, तो दरोगा ने रूपये तो दे दिए लेकिन धमकी दी कि अब तुम्हे होटल नहीं चलाने देंगे। गुरुवार को उसका पुत्र त्योहार के चलते दुकान के बाहर तखत पर लइया लगाए हुए था। आरोप है कि तभी दरोगा कुछ सिपाहियों के साथ उसकी दुकान पर आ धमके और दुकान के बाहर लगे काउंटर व तख्त को हटाने के लिए कहा।
जिस पर उसके पुत्र ने कहा कि त्योहार के चलते दो दिन के लिए तख्त लगाया है। कल हटा लेगा। पूरी मार्केट में सब लोग भी अपनी अपनी दुकान के सामने तख्त लगाए हुए हैं। इतना कहने पर दरोगा उसके लड़के श्याम जी गुप्ता को मारने लगे। जब वह छुड़ाने लगी तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। दरोगा सिपाहीयों के साथ उसके दोनों लड़कों राम जी गुप्ता व केशन जी गुप्ता को गालियां देते हुए थाने ले गए। जहां पर दरोगा ने उसके दोनों पुत्रों को बहुत मारा पीटा तथा बिना अपराध 151 में चालान कर दिया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष मौजूद थे। घुंघटेर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार को हल्का दरोगा सिपाहियों के साथ सड़क पर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए गए थे। त्योहार के चलते दुकाने रोड तक लगाए थे। जिसको लेकर दारोगा ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। दुकानदार अतिक्रमण हटाने के बजाय दरोगा व सिपाहियों से कहा-सुनी करने लगा। जिसपर दुकानदार को थाने लाकर चालान किया गया है।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : सिलेंडर लदे ट्रक और डंफर की टक्कर, टला बड़ा हादसा