शाहजहांपुर: छात्र ने व्हाट्सएप पर लिखा END...फांसी लगाकर दे दी जान
वाट्सअप पर ईएनडी लिखा था, दोस्त कमरे पर पहुंचे, दरवाजा अंदर से बंद था
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में बीएससी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में एक छात्र फेल हो गया। छात्र ने एक कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली। जब उसके दोस्तों ने व्हाट्सएप पर ईएनडी लिखा देखा तो चौक गए। दोस्तों ने फोन लगाया तो घंटी जा रही थी, फोन उठ नहीं रहा था। दोस्त उसके कमरे में आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा कि उसका शव रस्सी से लटका हुआ था। दोस्त उसे मेडिकल कालेज ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर बाजार पुलिस ने मौका मुआयाना किया और मकान में अन्य लोगों से पूछताछ की। लखीमपुर खीरी जिले का छात्र रहने वाला था।
लखीमपुर खीरी जिले के थाना बिजुआ के कस्बा निवासी विनीत गुप्ता का 24 वर्षीय पुत्र कृष्णा गुप्ता शहर में एक नर्सिंग कालेज में बीएससी सेकेंड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था, जो सदर बाजार थाना के मोहल्ला मदरा खेल में किराए पर एक कमरे में रहता था। गुरुवार को सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट आना था। कालेज के स्टाफ ने सभी बच्चों को कालेज कैंपस में रिजल्ट देखने के लिए दोपहर एक बजे बुलाया था। सभी छात्र नर्सिंग स्कूल गए थे। सभी छात्रों को रिजल्ट दिखाया गया। जिन छात्र-छात्राओं के अच्छे नंबर आए थे, उनको आगे बैठाया गया। छात्र कृष्णा गुप्ता परीक्षा में फेल हो जाने पर गुमशुम हो गया। छात्र कुछ देर तक दोस्तों के साथ नर्सिंग कालेज में बैठा रहा। वह वहां से उठा और अपने कमरे मदरा खेल में आ गया। दोस्तों से कहा कि कुछ टेंशन में हूं। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। छात्र ने थोड़ी देर बाद अपने वाट्सअप पर स्टेटस लगाया। जिसमें लिखा था कि ईएनडी। यह देखकर दोस्तों ने उसके मोबाइल पर नंबर लगाया। मोबाइल घंटी बज रही थी, लेकिन फोन उठ नहीं रहा था। दोस्त दिन में साढ़े तीन बजे उसके कमरे पर आए और दरवाजा खटखटाया, नहीं खुला था। दोस्तों ने खिड़की से देखा कि कृष्णा गुप्ता पंखे के कुंडे से रस्सी से लटके हुआ था। दोस्तो ने दरवाजा तोड़ा उसे उतारकर मेडिकल कालेज लेकर आए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर उसके परिवार वालों को सूचना दी गयी। परिवार वाले खीरी से मेडिकल कालेज पहुंचे। सूचना पर सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने मौका मुआयाना किया और अन्य लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि कुछ दूर पहले छात्र आया था। पुलिस मेडिकल कालेज गयी और परिवार वालों से जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में छात्र परीक्षा में फेल हो जाने पर मानसिक तनाव में था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोस्त उसे ले गए मेडिकल कालेज
राज वर्मा ने बताया कि कृष्णा गुप्ता उसका दोस्त था। गुरुवार को बीएससी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट आया था। तीन दोस्त एक साथ बैठकर आपस में बात कर रहे थे। अश्वनी ने स्टे्टस देखा उसमें एईएनडी लिखा था। उसका फोन लगाया तो घंटी बज रही थी और फोन नहीं उठा रहा था। तीनों दोस्त कमरे पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो वह कुंडे से लटका हुआ था। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और मेडिकल कालेज ले गए। उसे कार्डियोपल्मोनरी रिसटिशेन भी दिया गया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव देखकर परिवार वाले रो पड़े
कृष्णा गुप्ता के पिता विनीत गुप्ता लखीमपुर खीरी में इलेक्ट्रानिक्स शाप है। बेटे की मौत की खबर मिलने पर वाहन से सीधे मेडिकल कालेज पहुंचे। उसकी मां, भाई कह रहे थे कि उसका बेटा कहां है, इधर-उघर बेटे को चेहरा देखने के लिए भाग रहे थे। मोर्चरी में बेटे का शव देखकर परिवार वाले फूट-फूटकर रोने लगे। उसकी मां का नाम गौरा गुप्ता, भाई का नाम नितिन गुप्ता और बहन का मीनाक्षी गुप्ता है। लोग परिवार वालों को चुपचाप करा रहे थे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: ननिहाल आई बदायूं की बालिका को रोडवेज बस ने कुचला, मौत