Kanpur में कांट्रैक्टर की मौत: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से बाइक में मारी टक्कर, आरोपी चालक फरार

Kanpur में कांट्रैक्टर की मौत: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से बाइक में मारी टक्कर, आरोपी चालक फरार

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में एक साइट से दूसरी साइट बाइक से जा रहे कांट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक का हेलमेट छिटककर दूर जा गिरा। इससे सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वह तीन बहनों में इकलौता था। परिजनों के अनुसार हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

चकेरी के स्वर्ण जयंती विहार भवानीनगर निवासी रामकुमार श्रीवास्तव का इकलौता पुत्र 33 वर्षीय अंकुर श्रीवास्तव भवन बनाने का कांट्रैक्टर था। टेलरिंग का काम करने वाले पिता के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह हरिहरधाम के पास एक साइट से पास की एक दूसरी साइट पर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान हरिहरधाम के कुएं के मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

इससे वह उछलकर ट्रैक्टर के नीचे आ गया। हादसे में उसका हेलमेट उछलकर दूर जा गिरा इससे सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चालक मौके से भाग निकला। परिजनों के अनुसार ट्रैक्टर केस्को का बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

वहीं पुलिस ने पास मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को जानकारी दी। जिससे परिवार में पत्नी आविनी श्रीवास्तव, मां स्नेहलता, तीन बहने शिखा, पिंकी और आकांक्षा में चीखपुकार मच गई। इस संबंध में रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है।