शाहजहांपुर: ननिहाल आई बदायूं की बालिका को रोडवेज बस ने कुचला, मौत

गुस्साए लोगों ने हाईवे से नहीं उठने दिया शव, समझाने पर हुए शांत

शाहजहांपुर: ननिहाल आई बदायूं की बालिका को रोडवेज बस ने कुचला, मौत

कलान, अमृत विचार। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर गुरुवार शाम गांव सेठा के पास रोडवेज बस ने ननिहाल मेहमानी में आई बदायूं की आठ वर्षीय बालिका को रोड पार करते समय कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को गुस्साए लोगों ने 20 मिनट तक हाईवे से शव नहीं उठाने दिया। कार्रवाई का भरोसा देने पर शांत हुए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

क्षेत्र के गांव सेठा निवासी देशराज के छोटे भाई विपिन के पुत्र का बुधवार को नामकरण संस्कार था, जिसमें शामिल होने के लिए जनपद बदायूं के थाना उसहैत के गांव सथरा बरैनिया में ब्याही बहन उर्मिला पत्नी भैयालाल जाटव अपनी आठ वर्षीय पुत्री रागिनी के साथ आई हुई थी। गांव से कुछ दूरी पर हाईवे पर रागिनी बृहस्पतिवार शाम खेलते हुए अपने मामा के खेत के पास पहुंच गई। जहां से शाम चार बजे घर सेठा गांव की तरफ लौटने के लिए मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पार कर रही थी, तभी कलान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बदायूं डिपो की रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। घटना के बाद जाम लग गया। कुछ देर बाद वाहन इधर-उधर सड़क किनारे से होकर निकलते रहे। वहीं थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र घटना की सूचना पाकर पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए और घटना की जानकारी कर शव को मौके से हटाने लगे लेकिन गुस्साए लोगों ने शव को हटाने नहीं दिया। काफी समझाने के बाद भी लोग नहीं माने, जिस कारण बच्ची का शव स्टेट हाईवे पर करीब 20 मिनट तक पड़ा रहा। जब मृतका के ननिहाल पक्ष के अन्य परिजन गांव से आए, तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बदायूं डिपो की बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर वाराकला चौकी पर खड़ा कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है।

बेटी का शव देख बेहोश हो गई उर्मिला 
काम काज वाले घर में नाते-रिश्तेदार रूके हुए थे, उर्मिला अपने मायके में रिश्तेदारों की आवभगत में लगी हुई थी, बेटी घर से कब खेतों की तरफ निकल गई उसे पता ही नहीं चला। शाम करीब चार बजे उसे गांव के लोगों के जरिये बेटी के साथ हुए हादसे की खबर मिली तो नंगे पांव घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी। हाईवे पर खून से लथपथ बेटी के शव को देख कर उर्मिला बेहोश हो गई। उसे परिवार व रिश्तेदार महिलाओं ने संभाला। होश में आने के बाद वह बार-बार बेसुध हो रही थी। रागिनी के ननिहाल पक्ष के लोगों के भी आंसू थम नहीं रहे थे।

रोडवेज बस की चपेट में आकर आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में ले लिया है और चालक भी हिरासत में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। -प्रभाष चंद्र, थाना प्रभारी निरीक्षक, कलान

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: आरएसएस प्रमुख के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन