कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

कानपुर देहात, अमृत विचार। सिकंदरा थाना क्षेत्र के डुबकी गांव के पास मंगलवार देर शाम हाईवे पर हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली पर बाइक के टकराने से हुआ। हादसे के बाद परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा काटा।

डेरापुर थानाक्षेत्र के कांधी गांव के रहने वाले ललिता प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र भीम उर्फ राजेश कुमार गांव के ही अपने साथी अंकित (19) पुत्र केशवराम और सूरज (17) पुत्र रामचंद्र के साथ एक ही बाइक पर मुंगीसापुर की ओर से गांव की ओर जा रहे थे। देर शाम करीब साढ़े सात बजे तीनों युवक नेशनल हाईवे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के डुबकी गांव के पास पहुंचे, तभी हाईवे पर खराब खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गए।

इस हादसे में भीम उर्फ राजेश कुमार और अंकित की हादसा स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से घायल को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। 

हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने में 3 घंटे लगा दिए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। उनका कहना है कि अगर एम्बुलेंस समय से पहुंच जाती तो शायद जान बच जाती। हादसे के बाद 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल