Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान

Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान

इटावा, अमृत विचार। 15 दिन पहले कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलकर दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके हवाले से लक्जरी कार व उसमें रखे चोरी के 202 मोबाइल फोन तथा साढ़े 10 लाख रुपये की नकदी व चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने एक करोड़ की बरामदगी बताई है। सफलता पाने वाली टीमों को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

नागालैंड नंबर के कंटेनर में दिल्ली डिपो से बीते 28 दिसंबर को 21 करोड़ रुपये के मोटोरोला कंपनी के मोबाइल फोन लोड करके डिजिटल लॉक लगाकर कोलकाता डिपो के लिए रवाना किए गए। 31 दिसंबर को कंटेनर कोलकाता पहुंचा तो मोबाइल फोन का मिलान किया गया तो एक करोड़ 75 लाख की कीमत के मोबाइल फोन कम पाए गए। कंपनी के इंजीनियरों ने गहनता से छानबीन की तो पता चला कि इकदिल थाना क्षेत्र में नारायण ढाबा पर कंटेनर रुका, वहां डिजिटल लॉक से छेड़छाड़ की गई।

इस पर कंपनी के ट्रांसपोर्ट मैनेजर देवरिया मड़कदा में रहने वाले दुर्गेश मिश्रा ने इकदिल आकर मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें वर्कआउट में जुटीं। इसके तहत सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर तथ्य एकत्रित किए गए, सटीक सूचना पर बुधवार पौने 12 बजे लक्जरी कार सवार छह लोगों को नेशनल हाईवे पर बिरारी पुल पर पकड़ा गया। कार में 202 मोबाइल फोन, साढ़े 10 लाख रुपये की नकदी तथा चोरी करने के उपकरण बरामद हुए। 

इन्हें पकड़ा गया

पकड़े गए शातिरों ने उन्नाव में थाना सफीपुर में गांव गोटहिया का रोहित, अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अतरौली ब्रह्मवीर का राजवीर, एटा के बड़ागांव का मोहित व नागेंद्र सिंह, एटा के थाना अवागढ़ का वीर नगर निवासी विजय कुमार तथा कोतवाली एटा में जरसमी के चांद खान को गिरफ्तार किया गया। इन सभी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया नकदी बेचे हुए मोबाइल फोनों से प्राप्त हुई है।

एसएसपी ने बताया कि कंटेनर का डिजिटल लॉक खोलने में ड्राइवर ही रक्षक से भक्षक बन गए। मोहित, नागेंद्र तथा राजवीर ने लॉक खोलकर चोरी को अंजाम दिया, टेंपगिंग करके फिर से बॉक्स लॉक कर दिए। इन लोगों के हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, अलीगढ़, दिल्ली सहित अन्य कई शहरों में नेटवर्क है, राजवीर के खिलाफ लखनऊ, अलीगढ़ में मामले दर्ज हैं। अभी 25 से 30 फीसद बरामदगी हुई है, इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। 202 मोबाइल फोनों की कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है।

ताजा समाचार

Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त