Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार

तिर्वा, कन्नौज, अमृत विचार। रोटावेटर से खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर से किशोर नीचे गिर गया। रोटावेटर की चपेट में आने से उसकी कट कर मौत हो गई। दुर्घटना देख चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची तिर्वा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

कोतवाली क्षेत्र के सतौरा गांव निवासी प्रेम चंद्र तिवारी के खेत की बुधवार को उम्मापुरवा गांव से आए ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी। खेत पर प्रेम चंद्र का भतीजा विजय कुमार (14) पुत्र सिभाष चंद्र तिवारी ट्रैक्टर पर बैठ गया। जुताई के दौरान विजय ट्रैक्टर से नीचे आ गिरा और रोटावेटर की चपेट में आ गया। चालक कुछ समझ पाता तब तक विजय कई जगह से कट गया। यहां नहीं शरीर का कुछ हिस्सा खेत की मिट्टी में दब गया।

जानकारी पर चालक ने ट्रैक्टर को रोका। शव को किसी तरह बाहर निकालने के बाद ट्रैक्टर समेत भाग निकला। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तिर्वा कोतवाली की पचौर चौकी पुलिस को दी।

चौकी प्रभारी समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। बताया जाता है कि विजय पांच भाई बहन में सबसे छोटा था। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर संबंधित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

ताजा समाचार

उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम