Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
कन्नौज, अमृत विचार। तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव अमोलर में मंगलवार की शाम दुकानदार को दुकान से खींच कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। बचाने आई पुत्रियों से भी मारपीट की गई। दुकान में रखी नकदी लूट ली गई। मामले की शिकायत एसपी से कर पीड़ित ने 12 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव अमोलर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला की अमोलर में दुकान है। वह मंगलवार को दुकान पर बैठा था। उसी समय गांव के ही निवासी एक परिवार के लोगों ने दुकान में घुस कर हमला कर दिया। किसी तरह बच कर वह बाहर निकले तो कई लोगों ने उन पर डंडे से वार करना शुरू कर दिया। पिता को पिटता देख पुत्रियां बचाने पहुंचीं तो युवकों ने उनको भी सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
इससे अफरा तफरी मच गई। सड़क पर जो लोग वाहन लेकर खड़े थे वह भी भाग निकले। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दुकानदार को पीटा जा रहा है। इसी बीच एक युवक ईंट लेकर तेजी से आता है और दुकानदार के सिर पर प्रहार करता है। वह ईंट गिर जाती है। जैसे ही नरेंद्र कुमार उसी ईंट को उठाने का प्रयास करते उसी समय एक युवक डंडे से उनके सिर पर वार कर देता।
इससे वह जमीन में गिर जाते हैं। बचाने जब पुत्री आती है तो उसे भी पीटा जाता है। मामले में तालग्राम थाना पुलिस को तहरीर दी गई पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बताया जाता है कि सूरज के परिवार की किसी लड़की को नरेंद्र के परिवार का युवक मोबाइल पर मैसेज भेजता था। इसको लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी थी पर वह नहीं माना। इसी को लेकर विवाद हुआ। सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मांगी गई है। दोनों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।