Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
कन्नौज, अमृत विचार। जनपद के तीन ब्लॉक क्षेत्रों में बीडीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। दो नए बीडीओ को भी चार्ज मिल गया है। उमर्दा में खंड विकास अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे डीसी एनआरएलएम से बीडीओ का प्रभार ले लिया गया है।
डीएम शुभ्रान्त शुक्ल के निर्देश पर सीडीओ राम कृपाल चौधरी ने जिले में मिले दो नए बीडीओ को चार्ज दिया है। इसमें मनोज पोरवाल को जलालाबाद व राम सिंह यादव को गुगरापुर का बीडीओ बनाया गया है। जलालाबाद में तैनात रहीं सोनिया श्रीवास्तव को उमर्दा का बीडीओ बनाया गया है। गुगरापुर में तैनात रहे ज्वाइंट बीडीओ उमाशंकर साहू के बारे में स्पष्ट आदेश जारी नहीं हुआ है कि वह किसी ब्लॉक में रहेंगे।
इसी तरह उमर्दा ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार देख रहे उपायुक्त स्वत: रोजगार राजकुमार लोधी को अतिरिक्त पद से मुक्त कर दिया गया है। अब दो जिलास्तरीय विभागों के अफसर के पास विकास खंड का चार्ज रह गया है अब तक तीन अधिकारी सूची में थे। इसमें पीडी डीआरडीए रामऔतार सिंह के पास कन्नौज व गुगरापुर में मनरेगा का प्रभार था जो सदर में अब भी रहेगा। इसी तरह डीसी मनरेगा दिनेश यादव के पास तालग्राम का मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार है।