कश्मीर हादसे में औरैया के दो युवकों की मौत: वैष्णो देवी माता के दर्शन को गए थे, खाई में गिरी कार

कश्मीर हादसे में औरैया के दो युवकों की मौत: वैष्णो देवी माता के दर्शन को गए थे, खाई में गिरी कार

अजीतमल (औरैया), अमृत विचार। वैष्णो देवी माता के दर्शन के लिए स्कॉर्पियो लेकर अजीतमल से कश्मीर गए चार दोस्तों की कार दूसरे वाहन से टक्कर के बाद गहरी खाई में गिर गई। हादसे में स्कार्पियो सवार अजीतमल के दो युवकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। 

कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी नकुल सिंह तोमर पुत्र अखंड प्रताप सिंह बीते रविवार को बाबरपुर निवासी अपने दोस्त ऋषि दुबे से स्कॉर्पियो लेकर जैनपुर गांव निवासी सीटू उर्फ कमल पुत्र रामसिंह व बहादुरपुर ऊंचा गांव निवासी शिवम सविता (25 वर्ष) पुत्र गिरजाशंकर के साथ घर से निकला। रास्ते में नोएडा पहुंचकर वहां रह रहे अपने दोस्त जैनपुर गांव निवासी गोलू (20 वर्ष) पुत्र प्रदीप को भी साथ मे ले लिया।

जम्मू पहुंचने के बाद चारों दोस्त सोमवार को जम्मू से कारगिल के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में सामने से आ रहे किसी वाहन से उनकी स्कार्पियो की टक्कर हो गई। दोनों वाहन गहरी खाई में जा गिरे। दुर्घटना की जानकारी पर स्थानीय प्रशासन सेना के जवानों की मदद से घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने स्कार्पियो सवार अजीतमल निवासी शिवम और गोलू सहित दूसरे वाहन के अन्य तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय प्रशासन ने स्कार्पियो सवार गंभीर रूप से घायल लोगों के संबंध में जानकारी हासिल कर अजीतमल में उनके परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन कश्मीर के लिए रवाना हो गए। वहीं क्षेत्र के दो युवकों की आकस्मिक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उनके गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव में हर कोई घटना के संबंध में जानकारी के लिए युवकों के घरों की ओर दौड़ पड़ा।

ताजा समाचार

Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त