Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
गोंडा, अमृत विचार : बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए बुधवार को कटरा उपखंड क्षेत्र के समय माता मंदिर पर आयोजित मेगा शिविर में 7.80 लाख का बकाया वसूल किया गया। इस दौरान बिजली बिल न जमा करने वाले 90 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए, जबकि जांच पड़ताल के दौरान 10 उपभोक्ता बाईपास कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। इन लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बिजली विभाग की ओर से लगातार ओटीएस शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं को एक मुस्त समाधान योजना का लाभ भी दिया जाता है। बुधवार को विद्युत उपकेंद्र कटरा बाजार में ओटीएस का एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 90 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विद्युत बिल बकाया होने की वजह से काट दिया गया। 195 विद्युत उपभोक्ताओं ने योजना के तहत अपना पंजीकरण कराते हुए बकाया बिल का भुगतान किया। कैंप में 7.80 लाख रुपये जमा कराए गए। जांच के दौरान बिजली विभाग की टीम ने 10 लोगों को बाईपास कनेक्शन से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा। इन सभी के खिलाफ विजिलेंस जेई अजय राय व इंस्पेक्टर यासीन खान की तरफ से विजिलेंस थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करायी गयी है। विजिलेंस जेई अजय राय ने बताया कि इन लोगों ने कनेक्शन तो ले रखा था लेकिन बिजली बिल की अदायगी से बचने के लिए मीटर से अलग कनेक्शन कराकर बिजली का उपयोग कर रहे थे।
कैम्प में मौजूद रहे मुख्य अभियंता देवी पाटन महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं को कैंप में आकर पंजीकरण कराते हुए किस्तों में बकाया का भुगतान करके योजना का फायदा लेना चाहिए। जो लोग भी विद्युत बिल बकाया है वह लोग रजिस्ट्रेशन करा कर हर हाल में विद्युत बिल का भुगतान कर दें। शिविर के बाद आने वाले दिनों में व्यापक रूप से बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता करनैलगंज बृजेश कुमार त्रिवेदी, उपखंड अधिकारी सूर्य लाल चौहान, अवर अभियंता आदर्श ओझा, अवर अभियंता अजय प्रताप सिंह, टीजी 2 अर्जुन कुमार पाल, टीजी राकेश कुमार पाल, रीडर सुपरवाइजर संतोष कुमार, लाइन मैन देव प्रकाश तिवारी, फूलचंद, राजन शर्मा, कार्य कारी सहायक, सचिन गुप्ता, अक्षय राठौर, साकेत प्रकाश, खंडीय लेखा कार सुमित सिंह, महेश मिश्र, मीटर रीडर संजय गौतम, शिव शंकर मौर्य, अर्जुन शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- 44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर