कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

कानपुर देहात, अमृत विचार। सिकंदरा थाना क्षेत्र के डुबकी गांव के पास मंगलवार देर शाम हाईवे पर हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली पर बाइक के टकराने से हुआ। हादसे के बाद परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा काटा।

डेरापुर थानाक्षेत्र के कांधी गांव के रहने वाले ललिता प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र भीम उर्फ राजेश कुमार गांव के ही अपने साथी अंकित (19) पुत्र केशवराम और सूरज (17) पुत्र रामचंद्र के साथ एक ही बाइक पर मुंगीसापुर की ओर से गांव की ओर जा रहे थे। देर शाम करीब साढ़े सात बजे तीनों युवक नेशनल हाईवे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के डुबकी गांव के पास पहुंचे, तभी हाईवे पर खराब खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गए।

इस हादसे में भीम उर्फ राजेश कुमार और अंकित की हादसा स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से घायल को सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। 

हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने में 3 घंटे लगा दिए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। उनका कहना है कि अगर एम्बुलेंस समय से पहुंच जाती तो शायद जान बच जाती। हादसे के बाद 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत

ताजा समाचार

Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की