कानपुर देहात में बंद मकान का ताला तोड़कर चार लाख से अधिक की चोरी: पुलिस पिकेट व डायल 112 को नहीं लगी भनक
कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थानाक्षेत्र के बनीपारा रोड गुटैया मार्ग स्थित एक बंद मकान से रात में चोरों ने चार लाख रुपये के जेवर समेत नगदी पार कर दी। जबकि पास में ही पुलिस पिकेट व डायल 112 पुलिस गश्त करती है।
गुटैया गांव के रहने वाले अजय प्रताप सिंह राजावत ने पुलिस को बताया कि लगभग तीन वर्ष से उसका परिवार कल्याणपुर कानपुर नगर में निवास कर रहा है। गुटैया स्थित गांव में आना जाना रहता है। शनिवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले उनके बहनोई ने बताया कि घर का मेन गेट खुला हुआ है। ऊपर कमरे व बक्शे के ताला टूटे हुए थे। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित ने बताया कि बक्शे में रखे मां के जेवर के सोने की एक जोड़ी झुमकी, दो सोने की अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक बिछुआ, दो चांदी की चूड़ी, चांदी के 55 सिक्के समेत कुल अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये व 40 हजार रुपये चोरी हुए हैं।
मौके पर थाना प्रभारी ने जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कराए। पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ कार सवार घर के बाहर ताला तोड़ते दिख रहे है। जबकि रूरा नहर पर रात में पुलिस पिकेट व डायल 112 भी तैनात रहती है। फिर भी चोरों ने आसानी से घर का ताला तोड़ इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस जल्द घटना खुलासे का दावा कर रही है।
चोरियों का खुलासा न होने से हौसले बुलंद
रूरा थाना क्षेत्र में पिछले दस दिनों में लगभग पांच चोरियां हुई हैं। जिसमें बैजूपुरवा गैजूमऊ के तीन किसानों के यहां सबमर्सिबल से स्टार्टर व नगदी, हसनापुर से स्टार्टर व नगदी, रूरा चौराहे में एक दुकान से पैनल व बलेथा गांव से व्यापारी के यहां से लाइसेंसी बंदूक के 25 कारतूस व 30 हजार रुपये की चोरी हो गई थी। इनका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर में 100 और मंदिरों को कब्जों से मुक्त कराएंगी महापौर: प्रमिला पांडेय ने पुलिस कमिश्नर और डीएम को लिखा पत्र