लखीमपुर खीरी: स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग से जला डेढ़ लाख का सामान

आग से आसपास के दुकानदारों में मची रही अफरा तफरी

लखीमपुर खीरी: स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग से जला डेढ़ लाख का सामान

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नगर की लखीमपुर रोड पर कुंभी ब्लाक के निकट एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में दुकान में रखा करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। 

कुंभी ब्लाक के निकट मामा मैजिक नाम से गाड़ी मरम्मत, स्पेयरपार्ट्स की दुकान है। मंगलवार की रात दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सुबह जब लोग टहलने निकले तो दुकान से धुआं उठते देखा तो इसकी जानकारी दुकान मालिक और आसपास के दुकानदारों को दी। सूचना पर बड़ी संख्या में दुकानदार और लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि वह बेबस नजर आए। सूचना पर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आस पास के लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुकान के निकट बनी जियाउद्दीन की दुकान भी आग से संपर्क में आने से जल गई। उनका भी हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दुकान मालिक के अनुसार लगभग डेढ़ लाख का नुकसान होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: इतनी सी बात पर भड़के कार सवार...साले-बहनोई की कर दी पिटाई