Barabanki News : मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में मिली खामियां, 16 संचालकों का लाइसेंस कैंसिल

Barabanki News : मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में मिली खामियां, 16 संचालकों का लाइसेंस कैंसिल

बाराबंकी, अमृत विचार : जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर औषधि निरीक्षक और उनकी टीम ने लगातार मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर रही है। बीते दिनों हुए निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं और लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन मिलने पर कुल 16 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने  बताया कि जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को नियमानुसार औषधियों के क्रय विक्रय करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री न किये जाने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में निरीक्षण के दौरान जनपद के कुल 16 मेडिकल स्टोर नियमों का उल्लंघन करते मिले हैं। जिनके लाइसेंस निलंबित कर दिये गए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि औषधियों का नियमानुसार क्रय विक्रय किया जाए। साथ ही शेडयूल एच 1 व नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के संबंधित अभिलेख नियमानुसार रखे जाएं। साथ ही मेडिकल स्टोर में कैमेरे का संचालन नियमित रूप से किया जाए। जिसकी किसी भी समय जांच की जा सकती है। निरीक्षण के समय अनियमितताए पाए जाने पर नियमानुसार लाइसेंस निलंबन व निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

इनके लाइसेंस निलंबित
जिन मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित हुए हैं उनमें मेसर्स सीएल यादव मेडिकल स्टोर, ग्वारी रसूलपुर देवां चिनहट रोड, मेसर्स यादव मेडिकल स्टोर, शुक्ला मार्केट वॉर्ड बारा, ग्वारी रोड निकट जिला जेल, मेसर्स वर्मा मेडिकल स्टोर, बुनकर कॉलोनी जैदपुर बाराबंकी, मेसर्स गोस्वामी मेडिकल स्टोर, सुढियामऊ, मेसर्स जयसवाल मेडिकल स्टोर, बाबुल बिल्डिंग कटरा बारादरी अहिरनपुरवा नबीगंज, मेसर्स सतीश मेडिकल स्टोर, बदोसरांय, मेसर्स राम मेडिकल स्टोर, संजय कुमार गुप्ता बिल्डिंग काजीपुर, वार्ड नं. 1 फतेहपुर, मेसर्स प्रभा मेडिकल स्टोर, जोशी टोला फतेहपुर, मेसर्स प्रकाश मेडिकल स्टोर, तहसील रोड फतेहपुर, मेसर्स राज मेडिकल स्टोर, छपरा देवा, मेसर्स बाबा मेडिकल स्टोर, मुर्तजा नगर ख्योली चौराहा कुर्सी रोड, मेसर्स श्रीसालिक मेडिकल स्टोर, छोटे मार्केट इस्माइलपुर देवा, मेसर्स अशवी मेडिकल स्टोर, मुर्तजा नगर ख्योली चौराहा देवा, मेसर्स ओम मेडिकल स्टोर राजपूत मार्केट, हुसैनाबाद चौराहा लोनी कटरा, मेसर्स आनन्द मेडिकल स्टोर, रुखनापुर, हुसैनाबाद लोनी कटरा, मेसर्स वर्मा मेडिकल स्टोर, बुढ़वल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : जर्जर मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर एक की मौत

ताजा समाचार

Kanpur: बर्रा इंस्पेक्टर को हटाया गया, राज्यमंत्री का फोन न उठाने पर हुई कार्रवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ से हुए संबंद्ध
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल हर्षा रिछरिया को लेकर शुरु हुआ विवाद
महाराष्ट्र : ठाणे में ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत,17 घायल 
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : मां बेटी की प्राकृतिक अभिभावक
Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान