महाकुंभ 2025 : स्वामी शांडिल्य महाराज बोले, धर्मक्षेत्र में राजनीति करने से बचे समाजवादी
प्रयागराज, अमृत विचार : श्रृंगवेरपुर धाम पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाकर कार्यक्रम किए जाने पर बुधवार को नाराजगी व्यक्त किया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार, महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और महाकुंभ एसएसपी राजेश द्विवेदी से मांग किया है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में ऐसा करके विवाद को जन्म देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये और उनकी संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने संस्था को शिविर लगाकर धार्मिक और सामाजिक कार्य के लिए जमीन और सुविधा आवंटित किया है न कि सपा के वोट ग्राफ को बढ़ाने के लिए।
जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य महराज ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के मेले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या के भगवान श्रीराम मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर नहीं जा सकते है तो सनातन धर्म के सबसे विशाल महाकुंभ तीर्थराज प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं और विपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्डेय से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगवाकर माहौल को क्यों खराब करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव वहीं शख्स थे जिन्होंने अयोध्या में कारसेवकों, भगवान श्रीराम के सैकड़ों भक्तों पर गोलियां चलवाई थी जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त मारे गये थे और घायल हुए थे।
जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य महराज ने सपा नेताओं के इस कृत्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषी सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग सरकार और अफसरों से की है। उन्होंने कहा कि अगर सपा कार्यकर्ताओं और संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ी संख्या में संत, महात्मा महाकुंभ मेला प्राधिकरण पर 18 जनवरी शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी मेला प्राधिकरण र पुलिस के अफसरों की होगी।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : स्टीव जॉब्स की पत्नी 'लॉरेन' उर्फ़ कमला ने ली दीक्षा