Kanpur Dehat में युवक की मौत: प्रेमिका से मिलने गया था, परिजनों ने बताया हत्या, चौकी में हंगामा, अंतिम संस्कार से किया मना
कानपुर देहात, राजपुर, अमृत विचार। करीमनगर गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक की संदिग्ध मौत पर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुचने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजन ग्रामीणों के साथ रसधान पुलिस चौकी पहुंच रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान गांव निवासी ट्रक चालक संतोष कुमार का बेटा मोहित राजपूत (23) नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात उसका शव करीमनगर गांव के एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जा़च कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया था।
इधर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को घर लाकर रसधान पुलिस चौकी में पहुंचकर मोहित की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर सीओ सिकंदरा संजय कुमार समेत राजपुर, डेरापुर व अमराहट थाना पुलिस का फोर्स मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। मृतक के पिता संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे का करीमनगर गांव निवासी अरविंद कटियार की पुत्री से प्रेम प्रसंग था।
जिसके चलते मोहित का अक्सर अरविंद के घर आना जाना था। शुक्रवार को मोहित प्रेमिका के कहने पर नोएडा से करीमनगर पहुंचा था। इधर अपने घर में देखकर अरविंद कटियार व उसकी बेटी रानू, बेटे शनि ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मोहित की हत्या कर शव को अपने घर के पास निर्माणाधीन मकान में फेक दिया। सीओ ने परिजनों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।
तीन नामजद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मोहित की मौत को जहां पुलिस आत्महत्या मानकर घटना की छानबीन कर रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि मोहित की हत्या की गई है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। इधर मोहित के परिजनों ने करीमनगर निवासी युवती, उसके पिता व उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर कार्रर्वा की मांग की है। शनिवार को अंतिम संस्कार से इंकार करने पर मामला बढ़ता देख पुलिस ने करीमनगर गांव निवासी अरविंद कटियार उसकी पुत्री रानू कटियार व नाबालिग बेटे के अलावा एक अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।