कानपुर के गुजैनी हाईवे पर सड़क हादसा: सेवानिवृत फौजी समेत दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कानपुर के गुजैनी हाईवे पर सड़क हादसा: सेवानिवृत फौजी समेत दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। हाइवे पर एक बार फिर रफ्तार की मार देखने को मिली। स्कूटी सवार दो लोगों की जान चली गई। अपनी स्कूटी से आर्मी से सेवानिवृत कर्मी गांव एक राजमिस्त्री को लेकर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सचेंडी के मुरलीपुर गांव निवासी 42 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी अनिरुद्ध सिंह पांच साल पहले कांशीराम कालोनी फेस टू सनिगवां स्थित मकान में रहने आए थे। परिवार में पत्नी सुशीला देवी, बेटी जयलक्ष्मी, कशिश और बेटा अर्नव हैं। जबकि पिता शिव बालक, छोटे भाई विक्रम सिंह व सोहन सिंह अपने पत्नी-बच्चों केसाथ गांव में रहते हैं।

पिता शिव बालक ने बताया कि अनिरुद्ध बुधवार को स्कूटी से गांव आया था। उसने अपने घर पर कुछ निर्माण कार्य कराना था। इसलिए गांव में रहने वाले 28 वर्षीय राजमिस्त्री सोनू सिंह चाैहान को अपने घर ले जा रहे थे। लेकिन गुजैनी के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन उनकी स्कूटी में टक्कर मारते हुए भाग निकली।

हाइवे पर कुछ देर तक दोनों लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े रहे। इस दौरान गुजर रहे राहगीरों ने सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हैलेट पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया इस संबंध में गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए हैलट भेजा था। दोनों की मौत हो गई है। 

 *अर्नव बार बार पिता की राह देखता रहा* 

शाम को अनिरुद्ध ने फोन कर घर आने को कहा था। तब से अर्नव बार बार पापा के आने की राह देख रहा

था। पुलिस ने जब हादसे की सूचना दी तो पत्नी गश खाकर गिर पड़ी। बेटियों ने संभाला तो वह उन्हें घर पर छोड़ कर रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंची। जहां स्ट्रेचर पर पति का शव रखा देखकर वह ​बिलख पड़ी। उनके साथ आया मासूम पापा-पापा कहकर लगातार रोता जा रहा था।

ताजा समाचार