कानपुर में चर्चित उद्योगपति को फाेन पर मिली धमकी: कॉलर ने कहा- अगर आपको व्यापार ठीक से करना है...रुपये देने होंगे
कानपुर, अमृत विचार। कोहना थानाक्षेत्र में रहने वाले शहर के चर्चित उद्योगपति को फोन पर धमकी मिली। जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। उद्योगपति के अनुसार फोन पर धमकी देने वाले ने उनसे मसाला कारोबार करने के नाम पर रुपये देने की बात कही। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो आरोपी धमकाने लगे। इस पर उन्होंने तहरीर देकर तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना के बाद शहर के कारोबारियों में तरह-तरह की चर्चा है।
पार्वती बांगला रोड निवासी दीपक खेमका एक पान मसाला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं। उद्योगपति दीपक खेमका ने दर्ज एफआईआर में बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने घर से फैक्ट्री जा रहे थे उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अगर आपको व्यापार ठीक से करना है, और सुरक्षित रहना है तो जो मोबाइल नंबर दे रहा हूं उस पर संपर्क करो। उनके अनुसार उन्होंने दिए नंबर पर फोन नहीं किया।
जिसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर से तीन बार उनके पास कॉल आई। इस पर उद्योगपति ने उन्हें साफ मना कर दिया कि रुपये की कोई भी डिमांड पूरी नहीं कर पाएंगे। उनके अनुसार मना करने पर धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया। अब तुम देखोगे कि क्या होता है। इसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। मामला उद्योगपति का होने के कारण शहर के कारोबारियों को इस बात की भनक लग गई जो दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
इस संबंध में कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के अनुसार उद्योगपति की तहरीर के आधार पर नाम छुपाकर आपराधिक धमकी देना और जबरन वसूली की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आया है, जिस पर उनकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
उद्योगपति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है, कि फोन करने वाला उन्हीं का कोई कर्मचारी है। जिसे उन्होंने कुछ समय पहले निकाल दिया था। जिन नंबरों से धमकी मिली थी वो बंद जा रहे हैं।- दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल