Kannauj: फरमान ने अजय बनकर हिंदू युवती से रचाई शादी, सच सामने आने पर पीड़िता को बना लिया बंधक, जानिए पूरा मामला

Kannauj: फरमान ने अजय बनकर हिंदू युवती से रचाई शादी, सच सामने आने पर पीड़िता को बना लिया बंधक, जानिए पूरा मामला

कन्नौज, अमृत विचार। फरमान ने नाम रख लिया अजय चौहान। इसके बाद हिंदू लड़की से शादी कर ली और साथ गाजियाबाद ले गया। जब कुछ समय बाद भेद खुला तो युवती ने विरोध जताया। इस पर उसे बंधक बना कर रखा और मारपीट भी की गई। इस दौरान दो पुत्रियों को जन्म दिया। अब मां व पुत्रियों को भी मार डालने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत सीओ सदर से की।

सदर कोतवाली के मोहल्ला मकरंदनगर निवासी युवती ने सीओ सदर कमलेश कुमार को दिये शिकायती पत्र में कहा कि उसके माता पिता की मौत हो चुकी है। करीब नौ साल पहले उसकी मुलाकात मैनपुरी जनपद के नसीरपुर थाना ओछा निवासी अजय चौहान से से हुई। वह आये दिन उससे मिलने लगा। फोन से भी बात करने लगा। दोनों में प्रेम हुआ और 17 नवंबर 2015 को विवाह अनुबंध लिख कर स्थानीय फूलमती देवी मंदिर में शादी कर ली। 

इसके बाद वह अपने साथ गाजियाबाद ले गया। वहां एक दिन उसे पता चला कि पति का असली नाम फरमान है। आधार फरमान नाम से तो वोटर आईडी अजय के नाम से बनी है। इस पर उसने धर्म छिपाकर शादी करने को लेकर साथ में न रहने की बात कही। तब आरोपी नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। कहा कि अब कहीं नहीं जाओगी। जैसा मै कहूं वैसा करना होगा। नहीं तो जान से मार देंगे। इससे वह किसी से शिकायत नहीं कर पाई। न ही फरमान के चुगंल से मुक्त हो पाई। 

कुछ समय के बाद फरमान उसे लेकर मैनपुरी आवास विकास कालोनी आया और वहीं पर रहने लगा। वर्ष 2018 व 2021 में पुत्रियां हुई। इसके बाद उस ने फरमान के चंगुल से निकलने का प्रयास किया तो उसे व पुत्रियों को जान से मारने की धमकी दी। इससे वह नहीं निकल सकी। 03 नवंबर 2024 को मायके में शादी की बात कह कर आने पर बच्चों के साथ जेबरात लाने की इच्छा जाहिर की तो फरमान ने मारपीट कर जेवर देने से मना कर दिया। किसी तरह से वहां से आई और पुलिस से संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है। सीओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur के अस्पताल में लापरवाही: महिला को गलत ब्लड चढ़ाया, हालत बिगड़ी, परिजनों का हंगामा