Kanpur: ट्रेनों के साथ ट्रैक पर भी होगी सख्त सुरक्षा, दिन और रात ट्रैकों पर गश्त करेगी सीपीएमएफ

स्टेशनों पर एक जनवरी से फोर्स की निगरानी होगी शुरू

Kanpur: ट्रेनों के साथ ट्रैक पर भी होगी सख्त सुरक्षा, दिन और रात ट्रैकों पर गश्त करेगी सीपीएमएफ

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ के दौरान स्टेशनों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम होंगे। सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, पनकीधाम स्टेशन पर पीएसी, होमगार्ड, पुलिस के साथ सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) भी तैनात होगी। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम, आरपीएफ व जीआरपी की गश्त दिन व रात होगी। सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। 

प्रयागराज मुख्यालय के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि स्टेशनों व ट्रेनों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ट्रैक सुरक्षा पर भी काम किया जा रहा है। गश्त के लिए कई टोलियां बनेंगी जो विभिन्न रूटों पर नियमित गश्त करेंगी। दिल्ली, फर्रुखाबाद, झांसी व लखनऊ रूट पर गश्त दिन व रात में कई राउंड होगी। गश्त एक जनवरी से ही चार्ट बनाकर शुरू करा दी जाएगी जो महाकुंभ तक नियमित जारी रहेगी। इस बीच पीएसी की एक कंपनी भी सेंट्रल स्टेशन पहुंच गई है। आरपीएफ, जीआरपी के साथ पीएसी को भी सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों को संभालने में लगाया जाएगा। हर ट्रेन में तलाशी और संदिग्धों की पहचान की जाएगी। 

होल्डिंग एरिया पर विशेष ध्यान 

एसीएम सेंट्रल संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन पर अचानक भीड़ न बढ़े इसके लिए होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। जहां पर श्रद्धालुओं को रोका जाएगा और टुकड़ियों में बारी-बारी से स्टेशन भेजा जाएगा। इससे भगदड़ व धक्का मुक्की की स्थिति नहीं बनने पाएगी। आरपीएफ व जीआरपी के जवान हर प्रवेश व निकास द्वार पर मुस्तैद होंगे। हेल्पलाइन और सहायता डेस्क को और सक्रिय किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कानपुर के चर्चों में खुशी का माहौल: सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए बच्चे, क्रिसमस डे की देखें शानदार PHOTOS