चित्रकूट चैलेंज क्रिकेट कप का हुआ समापन, जबलपुर टीम ने बहुमुखी प्रदर्शन से जीता खिताब

चित्रकूट चैलेंज क्रिकेट कप का हुआ समापन, जबलपुर टीम ने बहुमुखी प्रदर्शन से जीता खिताब

चित्रकूट, अमृत विचार। राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब एवं दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वाधान में हुए अंतर्राज्यीय चित्रकूट चैलेंज कप का खिताब जबलपुर (मप्र) टीम के खिलाड़ियों ने अपने बहुमुखी प्रदर्शन से जीत लिया। एकतरफा मैच में इन्होंने धौलपुर (राजस्थान) की टीम को नौ विकेट से हरा दिया। 

धौलपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और आठ विकेट पर 102 रन बनाए। इनमें दिवाकर के 21, उत्कर्ष के 17, विवेक के 16 रन का योगदान रहा। जबलपुर के देवांश, शुभम एवं आरव ने दो-दो विकेट झटके। जबलपुर टीम के साहिल लोधी के ताबड़तोड़ नाबाद 46 रन एवं अमनप्रीत के नाबाद 28 रन की पारी ने लक्ष्य को 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। 

जबलपुर के साहिल लोधी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मप्र की नगर विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, डीआरआई संगठन सचिव अभय महाजन, विधायक चित्रकूट (मप्र) सुरेंद्र सिंह गहरवार, निवर्तमान सांसद आरके सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा लवकुश चतुर्वेदी, कुलपति ग्रामोदय विवि भरत मिश्रा आदि ने खिलाड़ियों और सहयोग करने वालों को पुरस्कृत व सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी, राजेश्वरी द्विवेदी, चंद्रप्रकाश खरे, पंकज अग्रवाल, रविमाला सिंह, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राव प्रबल श्रीवास्तव, प्रेमशंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति से जिलाधिकारी नाराज; पांचों ब्लाक के सभी एडीओ पंचायत का वेतन रोकने के दिए निर्देश