Kanpur: हैलट में आएगी डीएसए मशीन; ब्रेन स्ट्रोक व ह्रदय की रक्त वाहिकाओं में रूकावट का लगाएगी पता, गंभीर मरीजों की बचाएगी जान

16 करोड़ लागत की सुपर अत्याधुनिक मशीन हादसों के शिकार लोगों की जान बचाने में होगी वरदान

Kanpur: हैलट में आएगी डीएसए मशीन; ब्रेन स्ट्रोक व ह्रदय की रक्त वाहिकाओं में रूकावट का लगाएगी पता, गंभीर मरीजों की बचाएगी जान

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक, मस्तिष्क या ह्रदय की रक्त वाहिकाओं में किसी भी प्रकार की रुकावट का आसानी से पता लगाकर उपचार करने के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने शासन से न्यूरो सर्जरी की डीएसए (डिजिटल सब्सट्रेक्शन एंजियोग्राफी) मशीन मांगी है। करीब 16 करोड़ रुपये की इस अत्याधुनिक मशीन की मदद से कई जटिल सर्जरी सहजता से हो जाएंगी। 

डीएसए मशीन से धमनियों और नसों में रुकावट का पता लगाकर नसों की क्वायलिंग, स्टेंटिंग, वेरिकोस जैसी बीमारियों का जांच और इलाज किया जाएगा। डीएसए की छवियों का इस्तेमाल धमनियों, नसों और हृदय कक्षों को देखने के लिए किया जाता है। इस मशीन की मदद से हादसों के शिकार और गंभीर तथा जटिल बीमारियों से पीड़ित रोगियों में इंटरवेंशन रेडियोलॉजी तकनीक से आसानी से आपरेशन किया जाना संभव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur में महिला ने की धोखाधड़ी: बिना परीक्षा दिए डिग्री व डिप्लोमा दिलवाने की दी गारंटी, रिपोर्ट दर्ज