प्रभु आ रहे...गाने पर अश्लीलता की हदें की पार: कानपुर के गंगा बैराज में बनाई REEL, देखने वाले भी हाे गए हैरान
On
कानपुर, अमृत विचार। रील्स बनाने का दौरा इस युग में लगातार जारी है, लेकिन आजकल के युवा रील्स बनाने में अश्लीलता की सारी हदें पार कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कानपुर के गंगा बैराज में एक लड़के ने रील बनाई। इस दौरान प्रभु आ रहे गाना बजता रहा। लड़के ने लड़की को गोद में उठाकर वीडियो बनाया। इतना ही नहीं, बैकग्राउंड में भगवान गणेश की फोटो भी लगाई गई। लड़के-लड़की का रील्स बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर के गंगा बैराज में रील बनाने का वीडियो वायरल। pic.twitter.com/BYnHudhbj5
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 6, 2025