Kanpur के हुंडई शोरूम में चोरी का प्रयास: सायरन बजते ही भागे चोर, सीसीटीवी में हुए कैद, पहले भी शोरूम से 9 लाख हो चुके हैं पार

Kanpur के हुंडई शोरूम में चोरी का प्रयास: सायरन बजते ही भागे चोर, सीसीटीवी में हुए कैद, पहले भी शोरूम से 9 लाख हो चुके हैं पार

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर में हुंडई शोरूम में चोरों ने चोरी का प्रयास किया।इसी दौरान सायरन बजने से सुरक्षा गार्डों को आता देख चोर पीछे की तरफ से फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में चोर दिखे हैं लेकिन वो पहचान छिपाए हैं। बता दें, पिछले साल भी यहां से चोरों ने नौ लाख की नकदी पार कर दी थी।
 
महाराजपुर में रूमा स्थित हुंडई कार शोरूम में मंगलवार देर रात पीछे की तरफ से चोर बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुस गए। चोर एकाउंट रूम के गेट का लॉक तोड़कर अंदर पहुचे। वहां नकदी की तलाश करते रहे। अलमारियों को खोलकर देखा। वहीं एक लॉकर तोड़कर खंगाला।

इसी बीच सायरन बजने लगा। सायरन की आवाज सुनते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी मौके की तरफ दौड़े तो आरोपी वहां से निकलकर पीछे की तरफ से भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। महाराजपुर थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि शोरूम में चोरी का प्रयास हुआ है। चार चोर कैमरे में दिखे हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- कानपुर के घंटाघर पुल पर टेंपो पलटी: नशे में धुत था चालक, महिला की दबकर मौत, चार अन्य यात्री भी हुए घायल