कानपुर में नौसिखिया ने तेज रफ्तार में दौड़ाई कार: पैदल सड़क पार कर रहे डीजे संचालक को कुचला, मौत, हादसा देख लोगों में मची अफरातफरी
फजलगंज थानाक्षेत्र के दर्शनपुरवा में हुआ हादसा
कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थानाक्षेत्र के दर्शनपुरवा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ। जहां पैदल सड़क पर जा रहे अधेड़ को नौसिखिया ने कार से कुचल दिया। इस हादसे में अधेड़ लहूलुहान हो गए। हादसा देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अपनी डायल 112 की गाड़ी से नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी, और नौसिखिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
सरोजनी नगर निवासी 52 वर्षीय अनिल कुमार श्रीवास्तव सांझा हाल में डीजे का काम करते थे। परिवार में पत्नी अमिता श्रीवास्तव, बेटा देव श्रीवास्तव, बेटी नेहा, निक्की और दीपू है। वह छह भाइयों में दूसरे नंबर के थे। मृतक के भाई अजय श्रीवास्तव ने बताया कि वह भाइयों के साथ चाय पीकर किसी वृद्धा का आधार कार्ड बनवाने के लिए जा रहे थे। अभी वह दर्शनपुरवा के सर्वधर्म चौराहे के पास 1.30 बजे पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार नौसिखिया कार सवार ने पीछे से टक्कर मारते हुए दीवार से गाड़ी लड़ा दी। इससे वह लहूलुहान हो गए।
हादसे में वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने नौसिखिया को पकड़ लिया इसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना दे दी। डायल 112 पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर अधेड़ को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। हैलट पहुंची पत्नी और बेटियां शव देख बदहवास हो गईं। परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर के चर्चों में खुशी का माहौल: सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए बच्चे, क्रिसमस डे की देखें शानदार PHOTOS