कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर लाेग छक रहे लंगर: देशी घी से तैयार किया गया हलवा

कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर लाेग छक रहे लंगर: देशी घी से तैयार किया गया हलवा

कानपुर, अमृत विचार। श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर सोमवार को लंगर चल रहा है। भारी संख्या में लोग आकर लंगर छक रहे है। शाम तक करीब तीन लाख लोगों के लंगर छकने का अनुमान है। लंगर के लिए 150 क्विंटल आटा, 5000 गोभी, 1000 किलो आलू, 25 टिन देशी घी की व्यवस्था की गई है।   

Langar

रविवार से ही मोतीझील में लोग पहुंचकर लंगर बनाने की सेवा में जुट गए। देशी घी से सूजी का हलवा तैयार किया गया। ठंड की परवाह किए बिना स्त्री, पुरुष और बच्चे सतनाम वाहे गुरु जपते हुए सब्जियों को धोने और काटने में लगे रहे। सभी धर्मों और वर्गों के लोग गुरु के लंगर में एक संगत, एक पंगत की भावना के साथ लंगर ग्रहण कर रहे। 

Langar 2

ये भी पढ़ें- कानपुर में युवक ने किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: नए साल पर घुमाने के बहाने बुलाया, फिर सुनसान जगह पर लूटी अस्मत