कानपुर के श्याम नगर में श्रीमद् भागवत कथा का चौथा दिन: वामन अवतार के भी कराए गए दर्शन
कानपुर, अमृत विचार। श्याम नगर के न्यू आजाद नगर के बाबा बेलेश्वर महादेव मंदिर मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस मे पूज्य रूद्र कृष्ण महाराज बिठूर धाम के मुख से राजा बलि की कथा को श्रवण कराया गया। जिसमे वामन अवतार का भी दर्शन करवाया गया।
श्याम नगर के न्यू आजाद नगर स्थित बाबा बेलेश्वर धाम प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन शहर के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बता दें कि यह भागवत कथा दिनांक 28 दिसम्बर तक चलने वाली है। वहीं चौथे दिन जहां पूज्य महाराज ने कहा कि जीवन में अच्छे रास्ते पर जाना है तो संकल्प लेना जरूरी है हर बच्चे को अपने माता-पिता की बातों को मानना चाहिए और सबसे बड़ा भगवान माता-पिता ही होता है।
जिनके ऊपर माता-पिता का आशीर्वाद है उन्हें संसार में सब कुछ प्राप्त है साथ-साथ हर एक माता-पिता को चाहिए अपने साथ अपने बच्चों को भागवत कथा हो सत्संग हो कीर्तन हो अपने साथ जरूर लाना चाहिए क्योंकि धर्म की कथा सुनने से बच्चों में संस्कार अच्छी आती है अपने जीवन को कृतार्थ करने के लिए भगवान के प्रति अन्य विश्वास रखना चाहिए।
वहीं नगर के शिव मंदिर में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के गणमान्य और श्रद्धालु भक्त की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है और पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में गुंजायमान रहता है। इस दौरान ट्रस्ट कल्याण गंगा सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट (ब्रह्मावर्त्त) के आचार्य पंकज द्विवेदी ,आचार्य हिमांशु ,पंकज कुशवाहा, संतोष चंदेल, विनोद यादव, राजेश प्रजापति, दया सागर तोमर, जय करण सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।