कानपुर देहात में संदिग्ध हालात में युवक का मिला शव: प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप, मृतक नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में करता था काम

कानपुर देहात में संदिग्ध हालात में युवक का मिला शव: प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप, मृतक नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में करता था काम

कानपुर देहात, अमृत विचार। करीमनगर गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में एक ग्रामीण के दरवाजे पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मृतक नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी नौकरी करता था। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।

सिकंदरा थानाक्षेत्र के रसधान गांव निवासी संतोष कुमार का बेटा मोहित राजपूत (23) नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात उसका शव करीमनगर गांव के एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पेंट की जेब से शताब्दी बस का टिकट पाया गया। टिकट नोएडा से मुंगीसापुर के लिए बनवाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की। 

मृतक के बाबा कैलाश नाथ ने पुलिस को बताया कि उसका नाती मोहित का करीमनगर निवासी अरविंद कटियार के घर आना-जाना था। शुक्रवार देर रात जब मोहित अरविंद के घर पर पहुंचा। तभी अरविंद कटियार, उसके पुत्र शनि कटियार व राजू कटियार ने मोहित की हत्या कर शव को निर्माणाधीन घर के बाहर फेंक दिया। 

इधर, घटना के बाद मृतक की मां माया देवी, बड़े भाई अनिल, बहन बबली, खुश्वू व साक्षी बिलखती रही। मामले में सिकंदरा थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप 

मोहित की मौत पर उसके बाबा कैलाश नाथ ने नाती की हत्या का आरोप लगाया है। कैलाश नाथ ने बताया कि उसके नाती मोहित का करीमनगर गांव निवासी अरविंद की शादीशुदा बेटी से प्रेम प्रसंग था। मोहित का अक्सर अरविंद के घर आना-जाना था। शुक्रवार देर रात मोहित उसके घर पहुंचा। तभी अरविंद से किसी बात पर कहासुनी हो गई। उसके बाद अरविंद, उसके बेटे व भाई ने मोहित की हत्या कर दी और शव दरवाजे पर फेंक दिया।

पैनल से पोस्टमार्टम, विसरा सुरक्षित

करीमनगर गांव में युवक की मौत के बाद रविवार को डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिसके चलते विसरा सुरक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में ऑटो मैकेनिक की ईंट से कूंचकर हत्या: मृतक का हत्यारों से हुआ था संघर्ष, वारदात से पहले पी गई थी शराब