मुरादाबाद : नशे में पिता ने 15 दिन की बच्ची को जमीन पर पटका, गंभीर रूप से घायल... टीएमयू में भर्ती

मुरादाबाद : नशे में पिता ने 15 दिन की बच्ची को जमीन पर पटका, गंभीर रूप से घायल... टीएमयू में भर्ती

पाकबड़ा (मुरादाबाद), अमृत विचार। शराबी पिता ने नशे में अपनी 15 दिन की बच्ची को जमीन पर पटक दिया। जिससे नवजात गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद वह खुद भी सड़क पर दौड़ पड़ा और कार से टकराने पर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को टीएमयू में भर्ती कराया। जहां बच्ची का इलाज चल रहा है। वहीं पिता ठीक है।

थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर में गोपाल उर्फ छोटू के घर में राजेश अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ किराए पर रहता है। दोनों एक साथ पैरामाउंट कंपनी में काम करते हैं। गोपाल ने जब राजेश से किराया मांगा तो उनमें कहासुनी होने लगी। इसी बीच राजेश एवं उसकी पत्नी ने सामान बांध लिया और कमरा छोड़ने के लिए तैयार हो गए। राजेश ने अपने रिश्तेदारों के साथ जमकर शराब पी ली। बाद में उसने मकान मालिक को फंसाने के लिए अपनी 15 दिन की बच्ची को नशे में जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देख राजेश भी सड़क पर दौड़ पड़ा। जिससे वह हल्का सा कार से टकरा गया। पुलिस ने तुरंत दोनों को टीएमयू में भर्ती कराया। जहां बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि पिता की हालत ठीक है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पहले तो सूचना मिली थी कि उसके बहनोई की हत्या कर दी गई है। जब मौके पर पहुंचे तो सारा मामला समझ में आया कि उसने ही अपनी बच्ची को शराब के नशे में पटक डाला। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : ट्रक व लाखों का माल ठिकाने लगाने वाले गिरोह का खुलासा, तीन दबोचे...ट्रक चालक समेत चार फरार