मुरादाबाद : विधानसभावार आयोजित होंगे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम, यह हैं पर्यवेक्षण और नोडल अधिकारी
18, 23 और 27 जनवरी को होगा कार्यक्रम, 3451 जोड़ों के सामूहिक विवाह का है लक्ष्य, पर्यवेक्षण अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की देखरेख में कराया जाएगा कार्यक्रम
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 18 , 23 और 27 जनवरी को विधानसभा स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि योजना के अन्तर्गत जिले में 18, 23 और 27 जनवरी को विधानसभा स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए नगर निगम, विकासखंड कार्यालय, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों को उनके क्षेत्र के आवेदकों द्वारा किए गए आवेदन पत्रों के सम्बंध में निर्धारित पात्रता शर्तों के अनुरूप सत्यापन समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। योजना में निराश्रित महिला, विधवा की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री और ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 3451 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें नगर निगम को 351, विकासखंड मुरादाबाद सदर को 251, विकासखंड भगतपुर टांडा को 351, नगर पंचायत भोजपुर, पाकबड़ा व अगवानपुर में 50-50 समेत विधानसभा नगर/ग्रामीण हेतु कुल 1103 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित है। विकासखंड छजलैट को 351, नगर पंचायत कांठ को 50 और नगर पालिका उमरी कला को 50 सहित विधानसभा कांठ में कुल 451 लाभार्थियों का लक्ष्य है।
विकासखंड डिलारी को 401, विकासखंड ठाकुरद्वारा को 351, नगर पालिका ठाकुरद्वारा को 50 और नगर पंचायत ढकिया को 25 सहित विधानसभा ठाकुरद्वारा में कुल 827 लाभार्थियों का लक्ष्य मिला है। जबकि विकासखंड बिलारी को 251 और नगर पालिका बिलारी को 51 सहित विधानसभा बिलारी में कुल 302 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड डींगरपुर को 351, विकासखंड मुंडापांडे को 351, नगर पंचायत कुंदरकी को 50 और नगर पंचायत महमूदपुर को 16 सहित विधानसभा कुंदरकी के लिए कुल 768 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य मिला है।
जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों को बनाया पर्यवेक्षण और नोडल अधिकारी
जिलाधिकारी ने विधानसभा स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षण और नोडल अधिकारी नामित कर जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें 18 जनवरी को विधानसभा नगर व ग्रामीण के लाभार्थियों के लिए आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के लिए एसडीएम सदर को पर्यवेक्षण अधिकारी और अपर नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद, खंड विकास अधिकारी मुरादाबाद, भगतपुर टांडा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भोजपुर, धर्मपुर, पाकबड़ा और अगवानपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
23 जनवरी को विधानसभा कांठ में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए एसडीएम कांठ को पर्यवेक्षण अधिकारी और खंड विकास अधिकारी छजलैट, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उमरी कला और नगर पंचायत कांठ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जबकि 23 जनवरी को ही विधानसभा ठाकुरद्वारा में निर्धारित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए एसडीएम ठाकुरद्वारा को पर्यवेक्षण अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी ठाकुरद्वारा/डिलारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ठाकुरद्वारा, नगर पंचायत ढकिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
वहीं 27 जनवरी को विधानसभा बिलारी में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए एसडीएम बिलारी को पर्यवेक्षण अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी बिलारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिलारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही 27 जनवरी को ही विधानसभा कुंदरकी में प्रस्तावित सामूहिक विवाह के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को पर्यवेक्षण अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी डींगरपुर, मूंढापांडे, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुंदरकी, महमूदपुर माफी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ट्रक व लाखों का माल ठिकाने लगाने वाले गिरोह का खुलासा, तीन दबोचे...ट्रक चालक समेत चार फरार