मुरादाबाद : पुलिस ने फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, ब्रेजा कार भी बरामद
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश अनिल पवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शातिर वाहन चोर के पास से एक ब्रेजा कार, देसी तमंचा, कारतूस, कार चुराने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। यह शातिर चोर अपने साथियों के साथ मिलकर पहले इंश्योरेंस कंपनी से सड़क हादसे में पूरी तरह खत्म हो चुकी गाड़ियों को कबाड़ में खरीदते थे। फिर उसके कागज और चेसिस नंबर का इस्तेमाल कर उस मॉडल की गाड़ी चुराकर उसमें लगा देते थे। फिर लोगों को बेच दिया करते थे।
पुलिस ने पहले ही इस गैंग का खुलासा कर बदमाश अनिल पवार के सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 15 हजार इनामी फरार बदमाश अनिल को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अब इस बदमाश को रिमाड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी कि अब तक यह कितने वाहनों को इस तरह बेच चुके हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : गृहमंत्री के बयान पर गुस्साए AIMIM कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग