कानपुर में निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की हड़पी रकम: मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया, रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज की

कानपुर में निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की हड़पी रकम: मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया, रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज की

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में ऑनलाइन कंपनी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर दंपति समेत 500 से अधिक लोगों से लाखों रुपये की ठगी का आरोप है। पीड़ितों का आरोप है कि जब उन लोगों ने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। थाने पहुंचकर उन लोगों ने शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। इसके बाद बर्रा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

कल्याणपुर खुर्द निवासी हर्ष शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात सुमित कुमार सैनी से हुई थी। जिसने बताया कि वह ऑनलाइन कंपनी चिट्स केव गलोबल (प्लानर) रुपये निवेश कर लाखों रुपये कमा रहा है। इसका कार्यालय पनकी और बर्रा विश्वबैंक के गुरुदेव टावर के पास है। सुमित ने गुरुदेव टावर निवासी अनिल कुमार विश्वकर्मा, वेद प्रकाश व शिवप्रताप सिंह से मुलाकात कराई।

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी भारत सरकार के जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। जिसके बाद उन्होंने कंपनी के एक प्रोजेक्ट एल्वो ट्रेड में 5.60 लाख रुपये जमा कर दिए। तय समय पर उन्हें कोई लाभ नहीं मिला और आरोपियों ने कॉल उठाना बंद कर दिया। उन्होंने बेंगलुरु स्थित कार्यालय में फोन किया तो कंपनी के डायरेक्टर शिव प्रताप सिंह और उनके साथी सौरभ सिंह ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

हर्ष शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने उन्नाव के चमियाना निवासी अजय नाथ यादव व उनकी पत्नी रीता देवी से 7.20 लाख, कल्याणपुर के आवास विकास निवासी राज बहादुर सिंह से 3.10 लाख, दीप शुक्ला, नितिन शुक्ला, आयुष शुक्ला, मेघा शुक्ला से 5.60 लाख रुपये, सूर्यनाथ यादव से 3.16 लाख रुपये की ठगी की।

उन लोगों ने दौड़ भागकर पता किया तो जानकारी हुई कि इन ठगों ने उनके अलावा 500 से अधिक लोगों के भी लाखों रुपये हड़पे हैं। बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में ऑनलाइन टॉस्क का झांसा देकर 25 लाख ठगे: तिलक नगर के काराेबारी भी साइबर ठगों के जाल में फंसे