झारखंड का रोशन नैनीताल में करता है पर्यटकों के मोबाइल चोरी...

झारखंड का रोशन नैनीताल में करता है पर्यटकों के मोबाइल चोरी...

नैनीताल, अमृत विचार। नववर्ष पर नैनीताल में पर्यटकों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को मल्लीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान झारखंड निवासी रोशन कुमार के रूप में की है। पुलिस के अनुसार नए साल के मौके पर बाजार में भारी भीड़-भाड़ के दौरान कई पर्यटकों ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी का सुराग पाया।

पुलिस ने ठंडी सड़क स्थित ग्लास हाउस से रोशन कुमार को तीन चोरी हुए मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे जानकारी थी कि नए साल के दौरान नैनीताल में भारी भीड़ रहती है, जिससे मोबाइल चोरी करने का अवसर मिलता है। आरोपी ने जानबूझकर इस मौके का फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम में उनि दीपक कार्की, हेका सुमित चौधरी और कांस्टेबल गोकुल पांडे आदि थे।