IND vs AUS : 'ऋषभ पंत-शुभमन गिल और जायसवाल एक ही नाव पर सवार हैं...', बल्लेबाजों के बचाव में उतरे कप्तान रोहित शर्मा

IND vs AUS : 'ऋषभ पंत-शुभमन गिल और जायसवाल एक ही नाव पर सवार हैं...', बल्लेबाजों के बचाव में उतरे कप्तान रोहित शर्मा

मेलबर्न। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल अपनी अनियमित फॉर्म के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में एक जैसी स्थिति में है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि इन तीनों में से किसी पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा क्योंकि इससे स्थिति और जटिल हो जाएगी। जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी लेकिन इसके बाद उनका बल्ला नहीं चल पाया जबकि गिल और पंत अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। 

रोहित ने इन तीनों बल्लेबाजों की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गिल, जायसवाल और पंत जैसे खिलाड़ी एक ही नाव पर सवार हैं। वे जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं। हमें चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है। वह पहले ही दिखा चुका है कि वह क्या करने में सक्षम है। वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और जब आपके पास उसके जैसा खिलाड़ी हो तो आप उसकी मानसिकता में बहुत अधिक छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।’’ रोहित ने कहा, ‘‘उसे जितना संभव हो उतना स्वच्छंद होकर खेलने दें तथा उसकी बल्लेबाजी को लेकर बहुत अधिक विचार करके उस पर अतिरिक्त बोझ नहीं बनने दें। वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बेहतर समझ रखता है और उसने अभी तक इसी तरह से क्रिकेट खेली है।’’ 

इसी तरह से गिल को लेकर भारतीय कप्तान किसी तरह से चिंतित नहीं हैं और उन्हें उन पर पूरा भरोसा है। रोहित ने कहा, ‘‘ जहां तक गिल की बात है तो हम सभी जानते हैं कि वह कितना कुशल खिलाड़ी है। यह उसके कौशल पर भरोसा करने से जुड़ा हुआ है। जायसवाल की तरह हम उसके लिए भी चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी को बहुत अच्छी तरह से समझता है।’’ उन्होंने कहा, गिल जानता है कि बड़े स्कोर कैसे बनाए जाते हैं और वह पहले ऐसा कर चुका है। उसे केवल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। रोहित ने यह सुझाव भी खारिज कर दिया कि पंत पर 2021 के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने का दबाव है। 

उन्होंने कहा, पंत पर किसी तरह का दबाव नहीं है। उसने यहां अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। भारत में वह अच्छी फॉर्म में था। हमें दो या तीन टेस्ट मैच के आधार पर आकलन नहीं करना चाहिए। वह जानता है कि उसे क्या करना है।’’ रोहित ने इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा, बुमराह के मामले में सबसे आसान तरीका यही होता है कि उसे किसी तरह की सलाह नहीं दी जाए। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है और किस तरह से चीजों को आगे बढ़ाना है। वह चीजों को जटिल बनाने का प्रयास नहीं करता है तथा उन्हें सरल बनाए रखता है। वह अपने कौशल पर पूरा भरोसा रखता है।

ये भी पढे़ं : IND vs AUS : सैम कोंस्टस एमसीजी में टेस्ट पदार्पण के लिए तैयार, ट्रैविस हेड का खेलना संदिग्ध 

ताजा समाचार

अखिलेश यादव ने महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर शेयर किया चौंकाने वाला Video
रोडवेज यात्रियों को सौगात,आज से कम किराये में करेंगे AC, जनरथ बसों में सफर
Tennis Tournament: यूपी के यश क्वार्टर फाइनल में, आइटा मेंस टेनिस चैंपियनशिप
Lucknow University: मयंक और दीपशिखा ने UPSC में फहराया परचम, विश्वविद्यालय के आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थी हुए चयनित
Maharashtra News: सिम धोखाधड़ी के जरिए निजी कंपनी के मालिक से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी, 4.65 करोड़ रुपये ‘फ्रीज’
Christmas 2025: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को दी क्रिसमस की बधाई, प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा