Bareilly: सड़क हादसों में बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, पांच घायल

Bareilly: सड़क हादसों में बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, पांच घायल

सेंथल, अमृत विचार : परिजनों के साथ मेला देखने आ रही दस वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से मौत हो गई। थाना भोजीपुरा के गांव दहिया निवासी प्रेमपाल बच्चों को सेंथल मेला दिखाने लेकर आ रहे थे। उनकी सेंथल के मोहल्ला ठाकूरद्वारा में सुसराल है। गुरुवार रात प्रेमपाल पत्नी बच्चों के लेकर ई -रिक्शा से अपनी सुसराल मेला देखने आ रहे थे।

सेंथल कर्बला के मोड़ के पास उनकी बेटी रुचि ने थूकने के लिए जैसे ही सिर थोड़ा सा बाहर निकाला, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बेटी के सिर में साइड मार दिया। उसने ट्रैक्टर चालक को रोकने के लिए शोर मचाया, लेकिन वह भाग गया। एम्बुलेंस से बेटी को सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमपाल ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली वाले के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रुचि गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा थी, परिवार में तीसरे नंबर की थी। परिवार में रुचि से बड़े दो भाई विपिन और ब्रिज एवं छोटी बहन दीक्षा और मां राजो देवी उसकी मौत से गमगीन है।

गन्ने की ट्रॉली से कुचलकर मजदूर की मौत, पांच लोग घायल(आंवला)
गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पांच साथी गम्भीर घायल हो गए। मजदूर अपने साथियों को ईंट भट्ठे पर ईंट खरीदवाने जा रहा था। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में ले ली है।

दरावनगर गांव निवासी धर्मवीर ने बताया कि वह तीन चार साल से गुलेली गांव में रहने लगे है। उसका बड़ा भाई वीरेंद्र (30) बदायूं रोड के बीहट गांव स्थित आनंद ईंट भट्ठे पर परिवार के साथ ईंट पाथने का काम करता था। शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे प्रेम, संजू वाल्मीकि निवासी मनौना, सुमित, सोनू, निवासी आनंदपुर, शिवओम निवासी गुलेली भट्ठे पर ईंट खरीदने पहुंचे थे। भट्ठे पर ईंट न होने पर वह लोग उसके भाई को दूसरे भट्ठे पर ईंट खरीदवाने के लिए अपने साथ बाइक पर ले गए। दो बाइकों पर सवार 6 लोग दूसरे ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। 

इसी दौरान बीहट मंदिर के पास बदायूं की ओर से आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हे टक्कर मार दी, जिससे वीरेन्द्र ट्रॉली के पहिए के नीचे गिर गया। पहिए से कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवकि उसके पांचों साथी गम्भीर घायल हो गए। घायल ने बताया कि उसका भाई वीरेंद्र 7 भाई बहनों में चौथे नंबर का था। उसके परिवार में पत्नी रूचि और दो बेटे और एक बेटी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मौत बनकर सडकों पर फर्राटा भर रही गन्ने से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां
आंवला। हाल ही में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की गाडी से हादसा होने से बाल बाल बचा था। जिसको लेकर स्थानीय अधिकारियों ने कार्यवाही का दम भरते हुए तीन-चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर कार्रवाई की थी। अधिकारियों ने दावा किया था कि तहसील में ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं चलने दी जायेगीं। परंतु अधिकारियों का दावा हवा हवाई निकला। गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बेखौफ दौडते रहे। वहीं शुक्रवार को एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक मजदूर की जान ले ली। अव देखना है कि अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर कुछ कार्रवाई करेंगे, अथवा हवा हवाई बयान बाजी करके इति श्री कर देंगे।

अंत्येष्टि में जा रहे वृद्ध की बाइक बुग्गी से टकराई(नवाबगंज)
रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे वृद्ध की बाइक घोड़ा बुग्गी से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई, साथ जा रही उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया।

राम पाल (60) निवासी चुनुआ शुक्रवार शाम बाइक से पत्नी लड़ेती और ग्राम बीजामऊ निवासी एक रिश्तेदार के साथ समधी की अन्त्येष्टि में शामिल होने पीलीभीत के ग्राम अडौली जा रहे थे । हाईवे स्थित ग्राम गरगइया के नजदीक उनकी बाइक बुग्गी से टकरा गई। हादसे में घायल रामपाल ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया साथ बैठी उनकी पत्नी लडैती और रिश्तेदार गंभीर घायल हो गए।

घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रामपाल के तीन बेटे ओमशंकर, पूरन लाल, जागन लाल है जिनमें दो बड़े बेटे दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह भी मजदूरी करता था। छोटे बेटे पूरन लाल ने बताया कि पिता पीलीभीत के गांव अडौली में समधी की मौत होने पर जा रहे थे। रास्ते में गांव गरगईया कोल्हू के पास बुग्गी से टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Bareilly: BDA की कार्रवाई से खलबली, अब यहां चलाया अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर