Bareilly: सैकड़ों मुसलमानों का महाकुंभ मेले में कराया जाएगा धर्म परिवर्तन, मौलाना शहाबुद्दीन का दावा, सीएम को लिखा पत्र
बरेली, अमृत विचार। प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ मेले में सैकड़ों मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराया जाएगा। यह दावा मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने एक वीडियो बयान जारी कर किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने शुक्रवार को एक वीडियो बयान जारी किया। इसमें उन्होंने दावा किया कि प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सैकड़ों मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराया जाने की योजना है। मौलाना ने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि साधु-संत मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। मौलाना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महाकुंभ मेले में ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगाने की अपील की है।
शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पारित किया है। ऐसे में यदि धर्म परिवर्तन कराया गया, तो इससे देश का माहौल खराब होगा और कट्टरपंथी विचारधारा वाले संगठनों को इसका फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अब रोबोट करेंगे शहर की गलियों में सफाई! यकीन करना मुश्किल लेकिन ये है Smart City-2 प्रोजेक्ट