Mahakumbh 2025: 150 चलेंगी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेने, जानें क्या है रूट

Mahakumbh 2025: 150 चलेंगी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेने,  जानें क्या है रूट

गोरखपुर, अमृत विचारः रेलवे प्रशासन ने नये वर्ष की शुरूवात में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर सहित छपरा, सिवान, बनारस, लखनऊ और अयोध्या से करीब 150 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इन ट्रेनों को संचालित करने के लिए यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में महाकुंभ थीम पर 80 कोच तैयार किये जा रहें हैं। दरअसल महाकुंभ के दौरान स्पेशल और नियमित ट्रेनों के निर्बाध संचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड से भी जनरल कोच वाली ट्रेन की लगभग 25 रेक और करीब 25 ही मेमू की मांग की है। स्पेशल और नियमित ट्रेन के लिए करीब 24 इलेक्ट्रिक इंजन भी मांगा है। दूसरे जोन से स्टेशन मास्टर। टिकट चेकिंब स्टाफ सहित आपरेट्रिे और कामार्शियल से संबन्धित रेलकर्मियों की भी मांग की है ताकि ट्रेनों को सुगम परिचालन किया जा सके।

यह भी पढ़ेः महाकुंभ से पहले अतिक्रमण मुक्त हो प्रयागराज, अभियान चलाकर करें कार्यवाही: मुख्यमंत्री

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद
एनआईए ने साइबर ठगी मामले में दिल्ली के जामिया नगर में की छापेमारी, डेबिट कार्ड, पासबुक समेत अन्य दस्तावेज किए जब्त
कानपुर के सचिन की फिल्म 'ME, RAANI' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, जानिए करियर बॉय से प्रोड्यूसर बनने की कहानी
लखीमपुर खीरी: छटनी के विरोध में बिजली संविदा कर्मचारियों का आंदोलन तेज
BPSC Protest: प्रशांत किशोर का आमरण अनशन के चौथे दिन भी जारी, राहुल गांधी और तेजस्वी से मांगा समर्थन
सीएम योगी 11 जनवरी को 11 बजे करेंगे गर्भगृह में रामलला का अभिषेक, वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन करेंगे युवा