कानपुर में रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन हो जाएंगे खत्म: इनके बीच एक ही स्टेशन पर सहमति, यहां से यहां तक बनेगा एलिवेटेड ट्रैक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। फर्रुखाबाद रूट पर अनवरगंज से मंधना के बीच प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक की नापजोख के बाद मंधना से अनवरगंज के बीच केवल एक ही स्टेशन बनाने पर सहमति बनी है। इसका मतलब मंधना से अनवरगंज के बीच स्थित रावतपुर व कल्याणपुर स्टेशन खत्म होंगे। जगह न होने की वजह से इन स्टेशनों को खत्म करने का फैसला 

संशोधित डीपीआर में किया गया है। ये दोनों स्टेशन 1880 में बने थे। रेलवे अफसरों की मौजूदगी में बीते सोमवार को एलिवेटेड ट्रैक की जमीन की नापजोख प्रशासनिक अफसरों ने की थी। एलिवेटेड ट्रैक को बनाने में लगभग 17 एकड़ जमीन की जरूरत बताई गई है। बताया गया कि एलिवेटेड तो सिंगल ट्रैक का होगा, लेकिन 16.2 मीटर चौड़ा तल बनेगा। रेलवे अफसरों के अनुसार एलिवेटेड ट्रैक की मौजूदा डिजाइन में सिंगल ट्रैक ही प्रस्तावित है। 

पीडब्ल्यूडी व दलहन देंगे जमीन 

अनवरगंज से मंधना के बीच प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक की लंबाई लगभग 15.2 किमी है। इतनी दूरी में लोकनिर्माण विभाग, राजस्व और दलहन की जमीन आ रही है। दलहन अनुसंधान पहले ही जमीन देने पर रजामंद है। बाकी जमीन जिला प्रशासन जनहित कार्य की वजह से रेलवे को उपलब्ध कराएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नाबालिग समेत छह वाहन चोर गिरफ्तार: रेकी करने के बाद करता इशारा...पलक झपकते ही साथी उड़ा देता बाइक

संबंधित समाचार