Exclusive: महाकुंभ के लिए रेलवे ने पहली बार शुरू की रिंग रेल, श्रद्धालुओं को महाकुंभ पहुंचाएगी, इन रूटों पर चलेगी...
कानपुर, शिव प्रकाश मिश्रा। महाकुंभ पर मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ रेलवे ने पहली बार रिंग रेल सेवा भी शुरू की है। यह रिंग रेल अलग-अलग रूटों पर व हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेंगी और यात्रियों को लेते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। सुबह-शाम के फेरों के साथ इनकी रिवर्स ट्रेनें भी चलेंगी।
गोविंदपुरी, मानिकपुर, झांसी और बनारस से प्रयागराज जाने वाले रूट पर रिंग रेल सेवा का पहली बार बंदोबस्त किया गया है। श्रद्धालु अपने घर के समीप वाले स्टेशन पर पहुंचे, उन्हें उसी स्टेशन पर रिंग रेल मिलेगी। सुबह और शाम के साथ इनकी रिवर्स ट्रेन श्रद्धालुओं को वापस छोड़ेंगी। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक रिंग रेल का संचालन किया जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि 04109 व 04110 गोविंदपुरी-प्रयागराज वाया मानिकपुर, बांदा व चित्रकूट होते श्रद्धालुओं को ले जाएगी। ये दोनों रिंग रेल भीमसेन, घाटमपुर, रागौल, अतर्रा, नैनी, भरवारी, खागा समेत सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। इसी तरह 01803 व 01804 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- प्रयागराज वाया चिरगांव, ऐट, उरई, कालपी, खागा, मानिकपुर, बांदा व महोबा होते रवाना होगी। इसी तरह 04111, 04112, 04113 व 04114 रिंग रेल प्रयागराज, बनारस, जंघई, जाफराबाद, अयोध्या के रास्ते श्रद्धालुओं को संगम पहुंचाएगीं। यह चारों रिंग रेल रूट के हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेंगी।
सेंट्रल से प्रतिदिन 7 महाकुंभ रैक मेंटीनेंस
पीआरओ ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन पर प्रतिदिन सात महाकुंभ रैक का मेंटीनेंस होगा। जिसमें पांच मेमू और दो कनवेंशनर ट्रेनें होंगी। श्रद्धालुओं का लोड बढ़ने पर इन रैकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। मेमू ट्रेनें गोविंदपुरी से चलाई जाएंगी। स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली, झांसी, फर्रुखाबाद और लखनऊ रूट पर डेली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए रिंग रेल के अलावा मेमू व इंटरसिटी ट्रेनें भी होंगी। सेंट्रल से हर रूट पर 100 डेली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।
रेल सेवा एप से मिलेगी जानकारी
उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि पहली महाकुंभ पर रेल सेवा महाकुंभ एप तैयार किया गया है। इस एप पर श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण जानकारी है। एप के माध्यम से ट्रेनों, पर्यटन स्थल, कैटरिंग, लॉज, रूट, दूरी और दिशा की संपूर्ण जानकारी श्रद्धालुओं को मिलेगी। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद वापसी के लिए भी यह एप सहायक होगा।
महाकुंभ को लेकर पहली बार रेल सेवा एप, रिंग रेल की शुरूआत की गई है। इसके अलावा हर स्टेशन पर आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगवा दी गई हैं, ताकि भीड़ के समय काउंटरों पर लोड न पड़े। -संतोष त्रिपाठी, एसीएम सेंट्रल
कानपुर से स्पेशल डॉग जाएंगे प्रयागराज
सेंट्रल आरपीएफ के स्पेशल डॉग जिक्स और सीजर महाकुंभ के दौरान पहरेदारी करेंगे। स्पेशल डॉग को प्रयागराज भेजा जाएगा। आरपीएफ सीआईबी के इंस्पेक्टर अजीत तिवारी ने बताया कि दोनों डॉग कुशल ट्रेनिंग के साथ तैयार हैं। रोज इनकी दो घंटे ट्रेनिंग होती है। जिक्स लेब्राडार व सीजर बेल्जियम शेफर्ड प्रजाति का है। जिक्स डॉग बम ढूंढने में माहिर है।